मध्यप्रदेश की पहली सोलर सिटी सांची के संदेश का उजाला पूरे देश में फैले: शिवराज



भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रायसेन जिले के सांची में सौर ऊर्जा के संरक्षण और संवर्धन के लिए अद्भुत प्रयास किया गया है। साँची, मध्यप्रदेश की पहली सोलर सिटी है, जहां सौर ऊर्जा का बड़े स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। संभवत: यह देश की पहली सोलर सिटी होगी।
श्री चौहान आज यहां निवास कार्यालय समत्व भवन में 17 अगस्त को साँची सोलर सिटी के शुभांरभ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने भोपाल में 17 अगस्त को विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदाय के लिये राशि वितरण एवं सीएम राइज स्कूल के कार्यक्रम तथा विदिशा जिले के कुरवाई में जनदर्शन यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी की। बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post