उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से जन जागरूकता का प्रयास
बरगी नगर l शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल अधीनस्थ 26 स्कूलों में साक्षरता के नारे के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से रैली निकाली गई l संकुल सह समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 31 अगस्त से 8 सितंबर तक साप्ताहिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है | जिसके चलते पूरे प्रदेश के स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | इसी कड़ी में नगर के संकुल प्राचार्य श्रीकृष्ण रायखेड़े के नेतृत्व में 26 स्कूलों में गीत, कविता, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, ग्रामीणों की बैठक, विभिन्न संस्था, एनजीओ आदि भागीदारी से यह आयोजन चल रहा है |
जबलपुर ग्रामीण विकासखण्ड सह समन्वयक अमृता कोरी कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग कर नए नवाचार के साथ टीम का नेतृत्व कर रही हैं । जिले के इस कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अंजली सेलेट, जिला सह समन्वयक प्रकाश चंदेल, बीआरसीसी विनोद विश्वकर्मा, जनशीक्षक रत्नेश मिश्रा, संतोष मिश्रा, शिखा सिंह आदि टीम के सदस्यों के जिले समस्त शिक्षक, अक्षर साथी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें