गौड़ ब्राह्मण महासभा के स्थापना दिवस, कजलियां मिलन समारोह में बोले सभासद
जबलपुर। हमने अभी तक विकास और समृद्धि की एक लंबी यात्रा तय की है। हमारी इस यात्रा में समाज के हर सदस्य का भरपूर सहयोग और योगदान रहा है। हमारा प्रयास है कि समाज निरंतर प्रगति करे, आर्थिक समृद्धि की राह पर आगे बढे। उक्ताशय के विचार गौड़ ब्राह्मण महासभा के स्थापना दिवस सह कजलिया मिलन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एचडी सीठा ने व्यक्त किए।
विशिष्ट अतिथि मोती लालजी जोशी ने समाज को अग्रणी बनाए रखने महत्वपूर्ण टिप्स दिए। स्थानीय हितकारिणी लॉ कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शंकर दत्त पचौरी, गिरीश शर्मा, राकेश शर्मा, अखिलेश उपाध्याय ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज हमारा समाज हर क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है।
कार्यक्रमों में हर वर्ग की उत्साह पूर्वक भागीदारी हो रही है। अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने कहा कि हमें अभी समृद्धि का लंबा सफर तय करना है इसके लिए सभी समासदों का स्नेहमयी आशीर्वाद जरूरी है। मंत्री डॉ. राजेश शर्मा ने पिछली बैठकों का ब्यौरा रखते हुए अब तक की समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्तियों, बच्चों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की। कांता सीठा का प्रेरक पाठ, अरविंद शर्मा की गुदगुदाने वाली रचनाओं से सभा स्थल तालियों से गूंज उठा।
इस अवसर पर विजय तिवारी, सुनीत शर्मा, सर्वेश्वर शर्मा, गणेश स्वामी, नर्मदा शंकर जोशी, लक्ष्मीकांत शर्मा, शैलेश शर्मा, सोमराज शर्मा, विमल शर्मा, अजय शर्मा, गीता पचौरी, रजनी उपाध्याय, मणि शर्मा, पुष्पा पचौरी, जयश्री पचौरी, अमिता स्वामी, सरोज तिवारी, अर्चना शर्मा सहित अनेक सभासद उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें