आत्मनिर्भरता की राह पर स्वसहायता समूह

बरगी नगर की सच्चा प्रयास संस्था के संयोजन में हरदुली में हुआ सम्मेलन 



बरगी नगर । जबलपुर विकासखंड ग्रामीण के बरगी नगर ग्राम पंचायत हरदुली में स्वसहायता समूहों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के डीडीएम अपूर्व गुप्ता, फाइनेंशियल लिटरेसी काउंसलर एसके सिन्हा, राजाराम डुंगरिया के सरपंच अंशुल सोनकर, विनीत पटेल, अपराजिता महिला संघ और सच्चा प्रयास संस्था के संस्थापक परवेज खान के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • 100 से अधिक महिलाओं की रही  सहभागिता
कार्यक्रम में लगभग 15 स्वसहायता समूह की 100 से भी अधिक महिलाओं ने अपनी भागीदारी करते हुए संबंधित अधिकारियों के सामने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं । समूह की महिलाओं ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वह  क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की रोजगार मूलक कार्यों के लिए विविध ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करवाना चाहती हैं | उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम से दक्ष होकर महिलाएं अपने स्वयं के उद्योग धंधे स्थापित करना चाहती हैं |जिसमें टेलरिंग से जुड़े हुए व्यवसाय जैसे बैग निर्माण, सिलाई से बनने वाले सजावटी और उपयोगी समान, रेडीमेड गारमेंट निर्माण तथा हैंडीक्राफ्ट से संबंधित महिलाओं तथा बच्चों के ही रोजमर्रा की जरूरत के सजावटी तथा उपयोगी सामान बनाकर आर्थिक रूप से स्वतंत्रता हासिल करना चाहती हैं । 



इस संबंध में नाबार्ड के डीडीएम अपूर्व गुप्ता ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करवा सकते हैं | महिलाओं को ही यह तय करना होगा कि वह किस व्यवसाय का प्रशिक्षण लेना चाहती हैं | महिलाओं को अपना स्वयं का कोई उत्पाद बनाकर बाजार में उतरना चाहिए | जिससे उसे उत्पाद पर महिलाओं का स्वयं का अधिकार स्थापित हो और वह उसे अपने रोजगार का मुकम्मल साधन बन सके नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए ही तत्पर है | संबंधित वक्ताओं ने भी महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से संबंधित विभिन्न लाभान्वित करने वाली योजनाओं से रूबरू कराया और महिलाओं को स्वयं का बीमा करने से लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराया | 

कार्यक्रम बरगी नगर स्थित सच्चा प्रयास एक अभियान समिति के सचिव परवेज खान, अनिल रैकवार, रामेश्वर लश्करे, रोशनी सैनी, सोनू साहू, शर्मिला आदिवासी, शैल पटेल के  विशेष सहयोग से आयोजित किया गया |


Post a Comment

أحدث أقدم