प्राचीन खेरमाई में बनेगा रंगमंच, होगा जीर्णोद्धार मनकेड़ी


बरगी नगर l ग्राम पंचायत मनकेड़ी के अंतर्गत मनकेड़ी बस्ती के प्राचीन खेरमाई मंदिर प्रांगण में रंगमंच निर्माण तथा जीर्णोद्धार का भूमि पूजन मनकेड़ी ग्राम के ग्राम प्रमुख हफीज खान मालगुजार, ग्राम सचिव रंजन झरिया झरिया, ग्राम रोजगार सहायक रोहिणी झरिया तथा गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सादगीपूर्ण ढंग से किया गया। इस अवसर पर मनखेड़ी के उपयंत्री को ग्राम प्रमुख हफिज मालगुजार ने अवगत कराया कि यह प्राचीन खेरमाई मंदिर है। रंगमंच निर्माण के लिए ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। ग्रामीणों द्वारा जन भागीदारी से भी मंदिर प्रांगण का बहुत सारा काम कराए जाने की योजना है। इस अवसर पर ग्राम के अशोक सोनी, रामगोपाल गौड़, कौड़ी लाल, सुनील पटेल, हरि यादव, विमल नेताम, विनोद सोनवाने और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post