बरगी नगर l ग्राम पंचायत हरदुली बरगी नगर बस स्टैंड प्रांगण में गत दिवस राष्ट्रभक्ति देशभक्ति रस में डूबे हुए कवि सम्मेलन का आयोजन योद्धा नारी शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर नीरज सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम संयोजक रीना टेकाम ने बताया कि कार्यक्रम में शशिकांत यादव शशि (सबरस संचालन) देवास, नीलिमा श्रीवास्तव (गीत गजल) भिलाई, मनीष तिवारी (हास्य) जबलपुर, मुकेश शांडिल्य (हास्य व्यंग्य) हरदा, राधाकांत पांडे (गीतकार) नई दिल्ली, नरेंद्र श्रीवास्तव अटल (वीर रस) महेश्वर, राहुल शर्मा (देश भक्ति) उज्जैन की उपस्थिति रही | सभी कवियों का शाल व श्रीफल से सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों ने देश भक्ति राष्ट्र भक्ति हस व्यंग्यों के साथ क्षेत्र वासियों को खूब मंत्र मुग्ध किया । कार्यक्रम में बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल, राकेश अवधिया, राजेश नामदेव, अंजलि खत्री आदि उपस्थित रहीं |
एक टिप्पणी भेजें