बरगी नगर। संकुल के अधीन 26 स्कूलों में असाक्षर परीक्षा संकुल प्राचार्य श्रीकृष्ण रायखेडे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। संकुल सह समन्वयक विपिन विश्वकर्मा ने बताया कि भारत सरकार के नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में असाक्षर परीक्षा आयोजित की गई। जबलपुर जिले में लक्ष्य से भी अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बरगी नगर में निरक्षरों ने परीक्षा देने के लिए अपनी रुचि दिखाई। यह पहला मौका जब निरक्षर अपने पूरे परिवार के साथ परीक्षा में शामिल हुए और 26 केंद्रों में लक्ष्य से ज्यादा व 500 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
- बहू ने ली सांस की परीक्षा, मौसी-मौसा भी एक साथ
नंदीकेश्वर स्कूल प्राचार्य धनाराम प्रजापति ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों में पूर्व से ही साक्षरता परीक्षा का प्रचार प्रसार जोर-शोर से कर दिया गया था। जिसके चलते सुबह से ही शाला परिसर में उत्साह का माहौल बना रहा। अक्षर साथी बहू ने अपनी सास को लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंची और उसकी परीक्षा भी ली। मौसा-मौसी ने भी एक साथ परीक्षा दी।
- तिलक लगा कर परीक्षार्थियों का स्वागत
परीक्षा प्रभारी इग्नासी मरकाम ने बताया कि सबसे पहले तिलक लगा कर परीक्षार्थियों का स्वागत और स्लेट , पहाड़े देकर परीक्षा में बैठाया। परीक्षा आयोजन में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी अंजली सेलेट, जिला समन्वयक प्रकाश चंदेल, विकास खंड सह समन्वयक अमृता कोरी, बीआरसीसी मोनिका लकड़ा, बीएसी विनोद विश्वकर्मा, संतोष मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, विपिन विश्वकर्मा, चित्र कुमार पटेल, गिरवर सिंह, शिवकुमार शर्मा, रश्मि सोनी, गुलशन मैडम, भूपेंद्र त्रिपाठी, सीता त्रिपाठी सहित जिले के सभी नोडल अधिकारी की अहम भूमिका रही।
إرسال تعليق