बरगी नगर। पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस यानी उनकी पैदाइश योमे विलादत के अवसर पर बरगी नगर ,बरगी, सोहड, राजाराम डूंगरिया, बसहा, ग्राम पड़रहा तथा आसपास के ग्रामीण अंचलों में ईद मिलादुन्नबी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
बरगी नगर मदीना जमा मस्जिद के सदर जनाब शेख इजराइल (पप्पू भाई जान) तथा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अलीमुद्दीन ने बताया कि इस अवसर पर 26 सितंबर को कालपी उत्तर प्रदेश के विशेष मेहमान सरकार बुरहानी मिल्लत तथा उनके साथियों द्वारा ईदगाह परिसर में विशेष मिलाद शरीफ का आयोजन रखा गया। सभी को महाभोज करवाया गया तत्पश्चात 28 सितंबर को बरगी नगर में बड़ी ही भव्यता के साथ जुलूस ए मोहम्मदी नगर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करते हुए मदीना जमा मस्जिद बरगी नगर ईदगाह पर जाकर समाप्त हुआ। दिन-भर एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा। इस अवसर पर नगर कमेटी के बिल्लू भाई जान, शेख मक्कू, मेहंदी हसन, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद इरशाद, अब्दुल रब कुरैशी, मोहम्मद आसीन, शेख वहाब, अतीक खान, नूर मोहम्मद, नव जवान एकता समिति के सभी कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें