कीचड़ और गंदगी से बज-बजा रहा हरदुली का ओपन जिम

अपना बोर्ड लगा कर भूले ज़िम्मेदार  


बरगी नगर। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की  सेहत और तंदुरुस्ती के मद्देनजर बरगी विधायक द्वारा दी गई सौगात की हालत इस समय बद से बदतर होती जा रही है। अपनी पीठ थपथपाने के लिए ग्राम पंचायत हरदुली ने जिम के बाहर तो अपना ग्राम पंचायत का बोर्ड लगा दिया है पर रखरखाव तथा सुरक्षा के नाम पर जिम को उपेक्षित छोड़ दिया गया  है | जिस कारण जिम कीचड़ और गंदगी से बजबजा रहा है जिम के आसपास गाजर घास और कचरा उगने से मच्छर और मक्खियों की भरमार है | जिम क्षेत्र में पानी की निकासी न होने से कीचड़ बजबज  रहा है | जिस कारण जिम में व्यायाम करने वाले बुजुर्ग युवा और महिलाओं को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।


गौरतलब यह भी है कि जिम स्थापित करने के बाद पंचायत द्वारा जिम क्षेत्र में समतलीकरण नहीं किया है | इससे पानी जमा हो रहा है और कीचड़ भर रहा है | अपेक्षित छोड़ी गई इस जिम मैं शाम ढलते ही शराबियों का जमघट लग जाता है | सुबह जब क्षेत्रवासी व्यायाम के लिए ओपन जिम पहुंचते हैं तो उन्हें खाली बोतल, पानी के पाउच, गुटके के पाउच तथा शराब की बोतल पड़ी मिलती हैं | जिससे क्षेत्र के नागरिकों में भारी आक्रोश है | बरगी नगरवासियों ने ग्राम पंचायत की सरपंच विश्व देवी महतो को इस और ध्यान देने की बात कही है | इसमें जिम में समतलीकरण करने बारीक डस्ट और बाजरा डालने की मांग की है ।

Post a Comment

أحدث أقدم