विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन का रोजगार पर प्रभाव पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
जबलपुर। शासकीय मानकुंवर बाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या चौबे रहीं। संगोष्ठी में कार्यक्रम में निखिल यादव, नवीशा देवानी एवं अनीता उपाध्याय उपस्थित रहीं। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आर्थिक विकास में पर्यटन उद्योग की भूमिका महत्वपूर्ण है।
भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. ब्रह्मा नन्द त्रिपाठी ने संगोष्ठी के विषय पर्यटन का रोजगार पर प्रभाव के बारे में बताया। डॉ. अनीता उपाध्याय ने प्राकृतिक पर्यटन पर अपना विचार प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ. संध्या चौबे ने कहा कि पर्यटन के बढ़ने से रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ।
- पर्यटन के क्षेत्र में होटल इंडस्ट्री की भी अहम भूमिका
रिसोर्स पर्सन निखिल यादव एवं नवीषा देवयानी ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार अवसरों की वृद्धि में होटल इंडस्ट्री की भी अहम भूमिका हैं । संगोष्ठी में महाकोशल महाविद्यालय से डॉ. राजेश शाम कुंवर, डॉ. ऋतु रानी, डॉ. शैलेंद्र भवादिया, हवाबाग कॉलेज से डॉ. अनीता उपाध्याय एवं तरुण मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। भूगोल विषय की छात्राओं ने विश्व पर्यटन से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।
संगोष्ठी में डॉ. रश्मि चौबे, डॉ. जेके गुजराल, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. स्मृति शुक्ला, डॉ. मनोज प्रियदर्शन, डॉ. नीना उपाध्याय, डॉ. शोभना पांडे , डॉ. अर्चना देवालिया, डॉ. टीआर नायडू, डॉ. आरएन श्रीवास्तव, डॉ. सुलेखा मिश्रा, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. कविता चतुर्वेदी, श्री हर्षित, विवेक सिंह, श्री आर्यन की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम के संयोजन में डॉ. बसंती अग्रवाल एवं हर्षा सिसोदिया एवं तकनीकी सहायक सुलेखा मलिक का विशेष योगदान था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता सोनी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. अजय तिवारी ने किया।
संगोष्ठी में लगभग 100 छात्राओं एवं प्राध्यापकों, शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में भूगोल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
एक टिप्पणी भेजें