ब्रेन ट्रैन प्री स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया



जबलपुर। ब्रेन ट्रैन प्री स्कूल में (ग्रैंडपेरेंट्स डे) (दादा दादी, नाना नानी दिवस ) मनाया गया। सभी ग्रैंडपेरेंट्स के लिए फ्लोरल थीम रखी गई। बच्चे अपने दादा-दादी एवं नाना नानी के साथ आए थे। सभी बच्चों ने अपने ग्रैंडपेरेंट्स के साथ एक्टिविटीज की । क्विज गेम्स खेले गए और बच्चों के ग्रैंड पैरेंट्स के साथ उनके हैंडप्रिंट भी लिए गए। डॉ. अनुश्री जामदार एवं स्मृति चतुर्वेदी ने बच्चों और ग्रैंड पैरेंट्स की हेल्थ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को जंक फूड से होने वाले नुकसान को बताया और हेल्दी फूड लेने की सलाह दी। ग्रैंडपेरेंट्स को भी मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मोटापे के दुष्परिणामों के बारे में बताया और उसके बचाव के उपाय भी बताएं। वे खानपान में सुधार लाएं और योग मेडिटेशन करें।
ब्रेन ट्रेन स्कूल के संचालक सुगंध अग्रवाल और प्रिंसिपल आयुषी शर्मा ने ग्रैंडपेरेंट्स और डॉक्टर्स को पौधा देकर पृथ्वी को हरा भरा करने का संदेश भी दिया। सभी बच्चों को और ग्रैंडपेरेंट्स को बताया कि अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

और नया पुराने