बरगी नगर । पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस यानी ईद मिलादुन्नबी पर बरगी नगर मदीना जामा मस्जिद में विशेष आयोजन किए जाने हेतु तैयारियां जोरों पर चल रही हैं | इस संबंध में बरगी नगर के इमाम हाफिज अलीमुद्दीन ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी पर बरगी नगर में पहली बार मुफ्ती ए आज़म डॉ. मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी की सरपरस्ती में 26 सितंबर की शाम रात्रि 10 बजे से विशेष कार्यक्रम का आयोजन मस्जिद परिसर के समीप ईदगाह में किया जायेगा |इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कालपी शरीफ से विशेष मेहमान शेर ए कालपी हजरत सैयद गयासे मिल्लत गयासुद्दीन अहमद कादरी द्वारा नूरानी तकरीर पेश की जाएगी | इसके अलावा कार्यक्रम की सदारत महताब आलम रजवी, फरीद अहमद कादरी तथा विशेष शायर जाहिद हसन, अबरार रिजवी को भी सुनने का मौका ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा | इस अवसर पर मदीना जमा मस्जिद कमेटी बरगी नगर के सदर पप्पू भाई जान तथा नव जवान एक्शन कमेटी के सभी नव जवानों ने कार्यक्रम में आसपास के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है |
ईद मिलादुन्नबी पर बरगी नगर में होंगे विविध आयोजन, तैयारियां जोरों पर
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें