प्रत्याशी फार्म ए एवं फार्म बी नामांकन की अंतिम तारीख को दोपहर 3 बजे तक कर सकेंगे जमा

फॉर्म ए और बी केवल मूल (ओरीजनल) एवं स्याही से हस्ताक्षरित हुआ ही मान्य होगा



जबलपुर। विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल की संबद्धता संबंधी फार्म ए एवं फार्म बी नाम-निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार 30 अक्टूबर को 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे। इस निर्धारित समय तक फार्म ए और फार्म बी प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उनका नामांकन पत्र संवीक्षा के दौरान निरस्त कर दिया जाएगा। किंतु अगर किसी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन निर्दलीय के रूप में 10 प्रस्थापकों के हस्ताक्षर तथा शपथ पत्र के साथ पेश किया है तो संवीक्षा में वैध पाये जाने पर उनका नामांकन निर्दलीय के रूप में स्वीकार किया जाएगा। अभ्यर्थी को फार्म ए एवं बी दोनों के मूल प्रारूप ही  नामांकन की अंतिम तारीख को दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रदत्त किये जाने हैं। किसी भी दशा में  फोटोकापी, साइक्लोस्टाइल, फैक्स, ई-मेल आदि से दिये जाने वाले प्रारूप ए एवं बी स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे । फॉर्म ए और बी केवल मूल (ओरीजनल) एवं स्याही से हस्ताक्षरित हुआ ही मान्य होगा ।

Post a Comment

أحدث أقدم