बरगी नगर l संकुल प्राचार्य श्रीकृष्ण रायखेड़े के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी नगर शाला परिसर पर पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम पौध रोपण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें व्रक्षों की विभिन्न किस्म के संबंध में जानकारी एवं पौध रोपण का तरीका बताया गया।
इसके बाद प्राचार्य श्री रायखेड़े के नेतृत्व में परिसर पर कई किस्म के पौधों का रोपण संपन्न किया गया। प्राचार्य ने पौध रोपण में सभी शिक्षकों को एक-एक पौधे की सुरक्षा का दायित्व भी सौंपा गया। जिससे की पौधों की देखभाल होती रहे l कार्यक्रम मैं राजकुमार नेमा, एग्नासी मरकाम, सुषमा धुर्वे, अंजली खुशाल, त्रिभुवन विश्वकर्मा, सुखराम काकोडिया, पूजा विश्वकर्मा, शांति ठाकुर, विपिन विश्वकर्मा, ललिता तिवारी, नरेश कुशवाहा, संजय वाल्मीकि, सीमा मिश्रा, सोनू साहू, श्रद्धा दीक्षित, पूजा ऐडे, रघुवन प्रताप तिवारी सहित शाला के समस्त स्टाफ और समस्त छात्राओं की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें