बरगी नगर l आगामी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बरगी थाना, पुलिस चौकी बरगी नगर के संयोजन में सीआरपीएफ के साथ बरगी मुख्य बाजार, मनसी मोहल्ला तथा बरगी नगर के वंशकार मोहल्ला, प्रेम नगर, मुख्य बाजार बरगी नगर तथा विभिन्न प्रमुख मार्गों पर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लाउडस्पीकर पर ग्रामीणों को यह समझाइश दी जा रही थी कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन में तथा प्रभाव में आए बिना अपने मत का प्रयोग करें और अगर किसी भी कथित पार्टी द्वारा कोई इस तरह की अवांछित प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस तत्काल जनता की मदद के लिए तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर बरगी के सीएसपी ने बताया कि बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरगी बाजार तथा ग्राम पंचायत हरदुली बरगी नगर संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किए गए हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए चुनाव के समय मौके पर विशेष बल की तैनाती की जाएगी। बरगी सीएसपी सुनील नेमा की अगुवाई में चलाए गए अभियान में बरगी थाना प्रभारी मंगल सिंह, चौकी प्रभारी सरिता पटेल तथा सीआईएसएफ के जवान तथा चौकी और थाने का स्टाफ की मौजूदगी रही ।
एक टिप्पणी भेजें