जबलपुर। गढ़ा दशहरा चल समारोह में क्षत्रिय राजपूत समाज एवं श्री राजपूत सेवा कल्याण समिति द्वारा रामलीला एवं देवी प्रतिमाओं का पूजन अर्चना एवं ड्रोन से पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। चल समारोह में सभी दुर्गा उत्सव समितियों का स्वागत वंदन समाज के वरिष्ठ शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष, देवी सिंह ठाकुर, पदम सिंह ठाकुर, चंद्रभान सिंह, मुरलीधर सिंह, विजय सिंह, रघुवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रतनसिंह, गजराज सिंह, डेलन सिंह द्वारा किया। इसके साथ ही मातृशक्तियों ने सीमा सिंह, सविता सिंह, विबीता सिंह दुर्गात्सव समिति के सदस्यों को स्मृति चिंह भेंट मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर श्याम बैंड, राजकुमार बैंड, विशाल बैंड, भारत बैंड ने अपनी मनमोहक संगीत प्रस्तुति दी। अतिथि में रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह, विधायक तरूण भनोत, मनोज पाटकर, मनीष महेश पटेल, मनीष कुररिया, वीरेन्द्र साहू, सलिल चौकसे का स्वागत वंदन समाज के मधुर सिंह राजपूत, अज्जू ठाकुर, राजेश राजपूत, सुशील सिंह, अजीत सिंह, ब्रजेश सिंह, रिंकू सिंह तोमर, मनीष सिंह चंदेल, तरूण सिंह, अभिजीत सिंह, राजा ठाकुर, राजकुमार, हरि सिंह, बिज्जू सिंह, राम सिंह, शुभम सिंह, मनीष ठाकुर, रिक्की ठाकुर, कार्तिक सिंह, संके सिंह एवं बंटी राजपूत आदि द्वारा किया गया।
गढ़ा दशहरा चल समारोह का क्षत्रिय राजपूत समाज ने किया स्वागत
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें