जबलपुर। केंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने शहीद भगत सिंह मण्डल रांझी अंतर्गत अम्बेडकर वार्ड के शारदा नगर, शांति नगर, रामनगर में सघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर श्री रोहाणी ने कहा कि केंट विधानसभा का प्रत्येक नागरिक मेरे परिवार का सदस्य है ।
इस अवसर पर भाजपा के अनुराग दाहिया, पुष्पराज सिंह, आलोक मित्रा, रामहरक पाल, हेमचंद विश्वकर्मा, दशरथ रजक, अशोक कटारे, विद्या रजक, राजेश सेठी, संगीता रजक, लता कुशवाहा, सुधा तिवारी, बंटी रजक, संजय साहू, शारदा दुबे, हेमराज सराठे, परमेश्वर पटेल, रामेश्वर सेन, मुन्नी पटेल, मंगलेश मिश्रा, सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें