जनता की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा: अशोक रोहाणी



जबलपुर। केंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने वीर सावरकर मण्डल अंतर्गत जयप्रकाश नगर, स्वागतम् चौक, डिलाईट कैम्पस, समदड़िया काॅलोनी, हाउसिंग बोर्ड, माता मरियम रोड, मलिक कम्पाउण्ड, ईदगाह बगीचा, कुरील मोहल्ला, मानेगावं, मुखर्जी चौक सहित कई क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर श्री रोहाणी ने कहा कि केंट विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा में सदैव समर्पित रहा हूं और भविष्य में भी रहूंगा। 
इस अवसर पर भाजपा के आशीष राव, श्याम कनौजिया, बाबा श्रीवास्तव, सावित्री शाह, तृष्णा चटर्जी, संजय जैन, अजय पदम, आकाश मलिक, राहुल कपूर, संजय वर्मा, सर्वेश मिश्रा, गुल्लू दुबे, रिक्की यादव, दुर्गेश गुप्ता, जनक रजक, देवेन्द्र ठाकुर, विजय शंकर शुक्ला, एलविस ग्रेस, अंकित फ्रांसिस, विभा उपाध्याय, पुष्पा तिवारी, सुम्मी सुनौने सुधीर शर्मा, रानी पटेल, समरजीत सिंह, अशोक गोंटिया, राजेन्द्र विश्वकर्मा, नितिन आनंद, रंजना दुबे, सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने