उत्तर मध्य कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना को जनता का भरपूर समर्थन



जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने अपना चुनावी जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है। गुरुवार को सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में विनय सक्सेना ने अपने पार्टी नेताओं समर्थकों और वार्ड के निवासियों के साथ घर-घर जाकर सघन संपर्क किया और लोगों से जीत का आशीर्वाद मांगा। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में बीते 5 सालों में विधायक के तौर पर विनय सक्सेना द्वारा कराए गए विकास कार्य इस चुनाव में उनकी स्थिति को जहां मजबूत बना रहे हैं, वहीँ जनसंपर्क के दौरान जनता भी उनके द्वारा कराए गए कामों की दिल खोलकर सराहना भी कर रही है। गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में स्थानीय निवासियों ने विनय सक्सेना का आत्मीय स्वागत किया और उनके द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव आप नहीं हम लड़ रहे हैं। इस तरह प्रत्याशी विनय सक्सेना चुनाव में जहां अपनी स्थिति को और मजबूत बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं, वहीँ लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी सोच और इरादे  बहुत बड़े हैं। यदि जनता ने फिर एक बार उन्हें उत्तरमध्य विधानसभा क्षेत्र का विधायक बनाया और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनी तो उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र की शेष बदहाल तस्वीर बदलने में वे कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। श्री सक्सेना ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने जनहित और विकास के कामों में कभी कोई बाधा नहीं आने दी। अपने विधायकी कार्यकाल में वे हमेशा जनता के बीच बने रहे। जनता के है सुख–दुःख में जिम्मेदारी के साथ शामिल होते रहे। अपने विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को उन्होंने जहां बेहतर बनवाया हैं तो वहीँ विभिन्न क्षेत्रों में बेकार पड़ी जमीनों को सुंदर उद्यान के रूप में विकसित कर उनमें ओपन जिम के उपकरण स्थापित करवाए जो आज जनता के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। श्री सक्सेना ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को हल करना और क्षेत्र का तेज गति से सर्वांगीण विकास कराना ही उनके राजनीतिक जीवन का प्रमुख उद्देश्य है और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए वे जनता से कोई किंतु और परंतु नहीं होने देंगे। 
सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में जनसंपर्क के दौरान वार्ड पार्षद नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, अमरीश मिश्रा, शेखर चौबे, राजेश तिवारी, प्रकाश पटेल, मनीष नायक, राजीव तिवारी, कपिल श्रीवास्तव, प्रवेंद्र चौहान, धर्मेंद्र पटेल, राहुल कोरी, घनश्याम गुप्ता, शिशिर नन्होरिया, पवन चौकसे, अनिल गुप्ता, विपिन पटेल, और भारत पटेल सहित पार्टी नेता, कार्यकर्ता, समर्थकगण एवं क्षेत्रीय गणमान्यजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने