मांझी समाज को दिलाएंगे अनुसूचित जनजाति का दर्जा: तरुण भनोत



जबलपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत ने आज प्रातः अपने समर्थकों और क्षेत्रीय नागरिकों-महिलाओं और युवाओं के साथ सर्वप्रथम मां नर्मदा का विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर शहरवासियों की सुख-समद्धि की कामना की। ढोल ढमाकों के साथ उमाघाट, बर्मन मोहल्ला, थाने के सामने की गली, बाल्मीक चैधरी मोहल्ला, कमल नगर, झंडा चैक के आसपास का पूरा क्षेत्र, पुरानी स्टेशन और बर्मन मोहल्ला में सघन जन संपर्क किया। यहां पर एक व्यक्ति के घर में बैठकर उसका हाल-चाल पूछा और कहा कि “कांग्रेस की सरकार बनेगी। मांझी नैया पार लगेगी।।“
मछुआरों को नौका निर्माण और नौका संचालन, जलीय खेती, जलीय उत्पादन प्रसंस्करण आदि का प्रशिक्षण उपरांत टूल किट दिए जाएंगे। श्री भनोत ने सभी बर्मन बंधुओं को आश्वस्त किया कि कांग्रेस सरकार बनते ही जल भूमि अधिकारी के तहत खेती के लिए पट्टे देने के नियम बनाएंगे और नुकसान होने पर राहत देंगे। मछुआरों का निःशुल्क बीमा कराएंगे, कृषक का दर्जा देंगे, मांझी समाज की सह जातियों को अनुसूचित जनजाति के रूप में सची में सम्मिलित कराने संकल्प लाएंगे।
विधायक तरुण भनोत ने रेत नाका, कंचनपुर, सब्जी मंडी, केवट मोहल्ला, सफेद कुआं आदि क्षेत्रों में द्वार-द्वार दस्तक देकर आर्शीवाद ग्रहण किया। जन संपर्क में क्षेत्र के नागरिक किशन मल्लाह, सुजीत अवस्थी, कल्लू पटेल, राजेन्द्र पटेल, रामजी पटेल, अनिल भारद्वाज, गुलाबचंद नेचलानी, नीतेश अवस्थी, परेश सर, प्रमोद पटेल, आलोक तिवारी, मोतीलाल, विवेक तिवारी, कालू दिनेश नेचलानी, तरुण पंजवानी, बादल पंजवानी, अभिषेक मिश्रा, अश्वनी पटेल, अजय सैनी, दुर्गेश रजक, राजा मल्लाह, राकेश यादव, संतोष पटेल, लवली ठाकुर सहित अनेक लोग शामिल हुए।

Post a Comment

और नया पुराने