मानसिक स्वास्थ्य पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण



बरगी नगर l खंड चिकित्सालय बरगी द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर योजना के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित नि:शक्तजनों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण तथा काउंसलिंग का विशेष शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग बरगी में आयोजित किया गया l  मुख्य चिकित्सा खंडाधिकारी डॉ. रश्मि भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम सीएमओ डॉ. संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में जबलपुर जिला से मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या रत्न बरकडे, सुखसागर अस्पताल से डॉ. रेणु पांडे द्वारा शिविर में उपस्थित मरीजों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कर काउंसिल तथा परामर्श आदि दिया गया। इस शिविर में बरगी खंड चिकित्सालय के अंतर्गत कार्यरत मेडिकल आफिसर तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post