मशीन करेगी खेत में कटाई, ट्राली में भरेगी और बंडल बना भी बना देगी

80 दिन की खड़ी फसल से बन रहा पशु चारा... किसानों को लुभा रही योजना  


बरगी नगर। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा बनाए गए एफपीओ द्वारा ग्राम पंचायत बंदरकोला में पहली पशु चारा कटिंग तथा पैकिंग मशीन साईलेज के लगने से किसान काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि जबलपुर जिला ग्रामीण में बंदरकोला में यह पहला एफपीओ यूनिट है। यूनिट के एफपीओ डायरेक्टर अजय पटेल ने बताया कि इस यूनिट के लगने से किसानों को फायदे ही फायदे होंगे, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता।
  • क्या फायदे देगी यूनिट
किसान खुशाली पटेल, लक्ष्मी प्रसाद, राजेश पटेल, पूर्णिमा साहू तथा अरविंद पटेल ने बताया कि इस यूनिट लगने से कृषक अपनी मक्के की खड़ी 80 दिन की फसल को खेत से ही करबी सहित बेच सकते हैं। जिससे एक मांह पूर्व ही अगली फसल बोने के लिए खेत खाली हो जाएगा। किसान अपनी फसल की कटाई, लोडिंग, अनलोडिंग, परिवहन तथा कटाई के लिए लगने वाली लेबरिंग की समस्या से भी बचेंगे। यानी कटिंग मशीन सीधा खेत में जाकर फसल की कटाई करके ट्राली में भरेगी और पैकिंग मशीन के पास लाकर बंडल बनाकर निकाल देगी और उसके बाद वेट मशीन पर रखकर तौल के बाद संबंधित हितग्राहियों को भुगतान कर दिया जाएगा। 
  • एक साल तक खराब नहीं होगा चारा, किसानों की आय में वृद्धि
किसानों का कहना है कि इस पशु चारे के पैकिंग होने के बाद 1 साल तक यह चार खराब नहीं होगा और गाय, भैंस, बकरी सभी पशुओं के खाने योग्य रहेगा। जिससे पशुओं का दुग्ध उत्पादन भी बढ़ेगा इस चारे के बंडल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से परिवहन किया जा सकता है। 5 रूपए से लेकर 8 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से किसानों को भुगतान होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी। 

Post a Comment

और नया पुराने