अमेठा में निजी भूमि पर पहली गुड्स साइडिंग प्रारंभ, मिला 58 लाख रूपये का राजस्व



जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के अधीन मेहगांव स्टेशन के निकट पश्चिम मध्य रेलवे की पहली माल ढुलाई की गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल ने कार्य प्रारंभ कर दिया है जिसके तहत पहले दो रैको से ही मंडल को 58 लाख रूपये का राजस्व  प्राप्त हुआ है । 
इस संबंध में सीनियर डीसीएम विश्व  रंजन ने बताया कि गति शक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) के तहत उक्त साइडिंग अमेठा में रेलवे द्वारा अधिसूचित की  गयी हैं। इस साइडिंग से कोयला, जिप्सम, फ्लाई एस, बाक्साइट, रेड मड आदि की अनलोडिंग एवं सीमेंट, क्लिंकर की लोडिंग का कार्य आधुनिक पद्धति तथा तीव्र गति से किया जा सकेगा।


अमेठा में एसीसी की इस साइडिंग के प्रारंभ हो जाने से अब झुकेही से कैमोर रेल खंड में एक और सीमेंट उत्पादक का माल रेलवे द्वारा तीव्र परिवहन सुविधा के साथ सुगमता से हो पाएगा  जिससे रेलवे के मालभाड़े राजस्व में भी वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड की नयी गाइड लाइन के अनुसार गति शक्ति की तर्ज पर नयी साइडिंग प्रारंभ किये जाने का प्रावधान है, जिसके तहत पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल ने पमरे में पहला गति शक्ति टर्मिनल अमेठा में प्रारंभ किया है। 

Post a Comment

और नया पुराने