नागरिकों से जो कर रहा हूं वादा वह निभाऊंगा: विनय सक्सेना

उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने किया सघन जनसंपर्क

जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने अशफाक उल्ला खां और मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान अशफाक उल्ला खां वार्ड के पार्षद वकील अहमद अंसारी के साथ उन्होंने मोतीनाला, खदनिया, कासिम मौलाना, सिरसा तले, चार खंबा, छोटी मदार टेकरी, नालबंद मोहल्ला, मंडी मदार टेकरी आदि इलाकों में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और जीत की दुआएं मांगी।

इस मौके पर विनय सक्सेना ने नागरिकों से विकास का वादा किया और मतदान रूपी आशीर्वाद भी मांगते हुए कहा कि जो भी वादा वह उनसे कर रहे हैं, उसे निभाने का भी कार्य वह करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कदीर सोनी, मतीन अंसारी, पूर्व पार्षद परवीन अंसारी, ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार चौबे, अशरफ  मंसूरी, आमिन कुरैशी, शाकिर हुसैन कुरैशी, अदनान अंसारी, आसिफ  मंसूरी, शाकिर अंसारी, मारूफ अंसारी, मुन्ना बाबू कुरैशी, नायाब भाई, फरहान अंसारी, इमरान अंसारी, अताउर्रहमान अंसारी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और समर्थक मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post