पीड़ित मानवता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है : अशोक रोहाणी



जबलपुर। केंट विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने केंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महगवाँ, प्रियदर्शनी कॉलोनी, मोदीबाड़ा, वार्ड न.1 त्रिमूर्ति चौक, रांझी, करौंदी, कंचनपुर, गणेश चौक, भारत माता चौक, बड़े हनुमान मंदिर बिलहरी, कृष्णा होम्स, मोहिनी होम्स, कजरवारा, शिवपुरी, सिद्धेश्वरी मंदिर कजरवारा, खेरमाई मंदिर कजरवारा, पिपलेश्वर मंदिर, भोंगाद्वार, भीटा में सघन जनसंपर्क किया। 

रैली में माँगा अशोक रोहाणी ने आशीर्वाद


बड़ा पत्थर रांझी से शुरू हुई वाहन रैली विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए व्हीकल मोड़, सदर में गणेश चौक से भारत माता चौक, बड़े हनुमान मंदिर बिलहरी होकर सामुदायिक भवन भीटा में वाहन रैली का समापन हुआ। जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी केंट विधानसभा प्रत्याशी अशोक रोहाणी का शॉल, श्रीफल पुष्पमालाओं, पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। केंट की जनता ने आत्मीयता के साथ विजय होने का आशीर्वाद दिया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रोहाणी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है, मैं सदैव पीड़ित मानवता की सेवा करता रहता हूँ और भविष्य में भी करता रहूँगा। आप अपना आशीर्वाद देकर पुनः मुझे सेवा का मौका दें। 

ये रहे शामिल 
इस अवसर पर भाजपा के सोनू बचवानी, रीना यादव, ऋषि यादव, अंकित फ्रांसिस, विकास यादव, अभिषेक रजक, सुजीत यादव, शिवराम बर्मन, टिल्लू नेचलानी, राकेश लखेरा, किशोर पासी, शोभा लोधी, पिंकी पासी, अजय पदम, राजकुमारी श्रीवास, ज्योति राय, हरिओम चौकसे, दिलीप सेन, हुलासी राम पटेल, राजू चौकसे, वि़द्या रजक, शिवमोहन बघेल, मिक्की शर्मा, नंदू चौधरी, बालकिशन कुशवाहा, रमेश डोंगरे, बृजलाल श्रीपाल, दशरथ पटेल, गोविंद यादव, आशीष दास चौधरी, महेन्द्र पटेल, उदीप रील, पवन तिघरे, ज्योति प्रजापति, विजय तिवारी, कमल चौधरी, कोकिला राज, सदरानी साहू, राजेश भाटिया, रोशनी चौधरी, सुधा तिवारी, रंजना दुबे, मोनू पटेल, विजयशंकर शुक्ला, राजू चौरसिया, कैलाश पटेल, वेदप्रकाश महावर, आशीष झारिया, बंटी शिवहरे, पिंकू गुप्ता, हेमराज सराठे, सुनील रजक, गुलाब चौधरी, मनमोहन खुलवे, चेतन लाहोरिया, अमित तिवारी, राजू तोमर, मलकियत कौर, दशरथ रजक, गंगा साहू, मिलन साकेत, आशीष झारिया, श्रवण यादव, परसराम अहिरवार, राजेश चौधरी, सोना वर्मा, संतोष पाण्डे सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने केंट के सभी नागरिकों से अशोक रोहाणी के लिए 2 नंबर कमल की बटन दबाकर प्रचण्ड बहुमतों से विजयी बनाने की अपील की। 

Post a Comment

और नया पुराने