बरगी नगर संकुल में मनाया जा रहा बाल अधिकार दिवस सप्ताह

बरगी नगर की सच्चा प्रयास संस्था के संयोजन में होंगे विविध आयोजन



बरगी नगर l नवंबर माह में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बाल दिवस से अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर इस वर्ष भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी नगर संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाली सभी एकीकृत शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में बाल अधिकार दिवस सप्ताह की शुरुआत हो गई है । इस अवसर पर संकुल केंद्र बरगी नगर में शालाओं के सभी प्रभारी अध्यापकों की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी को निर्देशित किया गया कि वह इस साप्ताहिक गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और उक्त सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। 
संकुल प्राचार्य किशन राय खेड़े ने बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में बाल अधिकारों के विभिन्न विषयों जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी, बच्चों का लैंगिक उत्पीड़न, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी शोषण, बाल हिंसा बच्चों की शिक्षा, बच्चों का स्वास्थ्य, पोषण, कुपोषण, सुरक्षित इंटरनेट जैसे विविध विषयों पर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये  जाएंगे। गतिविधियों के अंतर्गत निबंध लेखन, कविता प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्राथमिक स्तर माध्यमिक स्तर तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें शाला के सभी बच्चे सहभागिता करेंगे। 
शनिवार को कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। यह संपूर्ण कार्यक्रम स्थानीय सच्चा प्रयास एक अभियान समिति बरगी नगर के डायरेक्टर परवेज खान, अध्यक्ष रजिया मंसूरी, उपाध्यक्ष अनिल रैकवार, सत्येंद्र झरिया और अमित परवारी के संयोजन व  सहयोग से आयोजित होगा।

Post a Comment

और नया पुराने