चुनावी त्योहार में जनता का भाजपा को आशीर्वाद : अभिलाष पांडे

उत्तर विधानसभा प्रत्याशी  अभिलाष पांडे ने किया जयप्रकाश नारायण वार्ड में संघन जनसंपर्क



जबलपुर। हमारे प्रमुख त्योहार दीपावली के साथ ही चुनाव का भी माहौल है एवं इस चुनावी त्योहार में जनता का भाजपा को भरपूर आशीर्वाद है इस वर्ष हर सनातन धर्म प्रेमियों के लिए यह दीवाली जीवन की सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि 500 वर्ष बाद भगवान रामलला अब जल्द ही अपने महल में विराजमान होने वाले हैं एवं यह सब अब आजादी के 70 वर्ष बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हो पाया है यह बात भाजपा उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अभिलाष पांडे ने जयप्रकाश नारायण वार्ड के जनसंपर्क के दौरान कही।
अभिलाष पांडे ने कहा कि देश आज एक अलग दौर से गुजर रहा है जिसमें भारत का दम पूरी दुनिया देख रही है सनातन का परचम  पूरी दुनिया में लहरा रहा है भाजपा ने जो कहा उन वादों को पूरा करने का प्रयास भी किया आज देश की जनता जनार्दन इस बात से प्रसन्न है कि देश की एवं प्रदेश की कमान भाजपा के हाथों में है क्योंकि जो विकास के काम कभी नही हुए वे पिछले 10 वर्षों में हुए है एवं विकास का यह  क्रम भाजपा के द्वारा अनवरत चलता रहेगा ऐसा जनसंपर्क के दौरान जनता से मिल रहे आशीर्वाद से प्रतीत हो रहा है।
अभिलाष पांडे ने कहा कि जबलपुर की उत्तर विधानसभा में व्यापार, रोजगार एवं विकास की अपार संभावनाएं हैं जिनको पूरा करने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जाएगा पिछले 5 वर्षों में उत्तर विधानसभा की जनता विकास में पिछड़ गई जिसका कारण कांग्रेस के विधायक है परंतु अब जनता उत्तर विधानसभा में विकास अर्थात भाजपा को चुनने का मन बना चुकी है।
जनसंपर्क के दौरानमंडल अध्यक्ष अतुल जैन दानी, शंकर श्रीवास्तव, रमेश रैकवार, राजकुमार गुप्ता, वीणा जैन, जयराम घनघोरिया, फतेहचंद वासवानी, पप्पू चौकसे, शैलेंद्र राजपूत, राहुल जैन, पवन गुप्ता, डब्बू पटेल, शशांक जैन, गीतेश जैन, गोपाल चौधरी, पुष्पराज पांडे, रवि रैकवार, हिमांशु सेन आदि उपस्थित थे।

भगवान महावीर स्वामी जी ने सबको सिखाया अहिंसा परमो धर्म का पाठ :- अभिलाष पांडे 



भगवान महावीर स्वामी जी के मोक्ष कल्याणक( निर्वाण) महोत्सव में किए विभिन्न मंदिरों में जाकर दर्शन

जबलपुर। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी के मोक्ष कल्याणक (निर्वाण) महोत्सव के पुण्य अवसर पर आज भाजपा उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अभिलाष पांडे ने क्षेत्र के सभी जैन मंदिरों में जाकर भगवान का पूजन अर्चन एवं दर्शन किया।
उत्तर विधानसभा प्रत्याशी ने अग्रवाल कॉलोनी जैन मंदिर, लार्डगंज जैन मंदिर लाखा भवन, संगम कॉलोनी जैन मंदिर, शिव नगर जैन मंदिर, हनुमान ताल जैन मंदिर, बारिया वाला जैन मंदिर, बोर्डिंग जैन मंदिर में जाकर अभिलाष पांडे ने दर्शन किया।
इस अवसर पर अभिलाष पांडे ने कहा कि 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी ने सबको अहिंसा परमो धर्म का पाठ सिखाया जिस पर चलकर समस्त समाज ने आज अपनी गरिमा को बनाए रखा है एवं महावीर स्वामी जी के द्वारा दिए गए संदेश समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए आशीर्वचनों के रूप में काम करते हैं एवं आमजन भगवान महावीर जी के द्वारा दिए गए प्रवचनों का अक्षरस पालन कर अपने जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं अनुकूल सात्विकता ग्रहण कर जीवन को अच्छा बनाते हैं ताकि उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर सके।
अभिलाष पांडे ने कहा कि जैन समाज एक शांतिप्रिय व्यापारिक समाज है जो ज्यादा जीवन उच्च विचार पर विश्वास रखते हुए भगवान महावीर जी के प्रवचनों पर चलने की प्रेरणा सभी वर्ग के लोगों को देता है। हम सभी भगवान महावीर जी का आशीर्वाद ग्रहण कर जीवन में प्रगति पथ पर प्रश्स्त हो यही प्रभु से कामना है।
इस अवसर पर समस्त जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने