समापन पर पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र पाकर खिल उठे छात्रों के चेहरे
सच्चा प्रयास संस्था द्वारा 7 वर्षों से संकुल केंद्र में कराई जा रही हैं बाल अधिकार की महत्वपूर्ण गतिविधियां
बरगी नगर। संकुल केंद्र बरगी नगर के अंतर्गत पिछले एक सप्ताह पूर्व से स्थानीय सच्चा प्रयास एक अभियान संस्था द्वारा कराई गई विभिन्न बाल अधिकार के मुद्दों को रेखांकित करती हुई सप्ताह भर की गई गतिविधियों का समापन कार्यक्रम संकुल केंद्र बरगी नगर विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, एडीपीसी संजय मेहरा, पावर हाउस के अधीक्षण यंत्री विवेक बाझल, संकुल प्राचार्य कृष्ण रायखेड़े, संकुल प्राचार्य एनपी प्यासी, संकुल प्राचार्य एमएल राजपूत, की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया |
- 36 प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम में बाल अधिकार पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के सभी प्रथम द्वितीय तथा तृतीय 36 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार बांटे गए। संस्था के डायरेक्टर परवेज खान ने बताया कि संकुल केंद्र बरगी नगर के अंतर्गत सभी 30 विद्यालयों में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई | जिसमें दो हजार विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | समापन कार्यक्रम के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी नगर की छात्राओं द्वारा बाल अधिकारों को रेखांकित करती हुई कलात्मक रंगोली भी बनाई गई |बच्चों द्वारा बनाए गए सभी चित्रों को संकुल केंद्र के हाल में प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया | जहां सभी संकुल के विद्यार्थियों तथा अतिथि गणों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया
समापन कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कृष्ण रायखेडे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गणों का शाल, श्रीफल तथा पौध पात्र देकर विशेष सम्मान किया गया | संपूर्ण कार्यक्रम में सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक गणों का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अनिल रैकवार, रोशनी सैनी तथा सत्येंद्र झरिया सहित समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा।
एक टिप्पणी भेजें