जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव के विकास कार्यों की सराहना



जबलपुर। कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव ने बरगी विधानसभा के अंतर्गत बिजोरी मंडलम के ग्राम छपरा हरदुली, सगड़ा, दुल्हाखेड़ा, दुल्हनखेड़ा, मुरकटिया, बिजोरी, डोगरझांसी, पिपरिया, धरतीकछार, झांसी, कोटावारी, खोखा, जमुनिया, भोतिया एवं ओरिया में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव के बरगी विधानसभा में कराये गए विकास कार्यों की लोगों ने सराहना की। इस मौक़े पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं युवा साथी भी उपस्थित रहे। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने बरगी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव का समर्थन किया और अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया।

Post a Comment

और नया पुराने