बिरसा में एनसीसी इकाई और कार्यालय का शुभारंभ



लेफ्टिनेंट कर्नल एम.रविचंद्रन ने फ़ीता काटकर प्रारंभ किया कार्यालय

बालाघाट (अक्षर सत्ता)। बुधवार को शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा में लेफ्टिनेंट कर्नल एम रविचंद्रन की गरिमामयी उपस्थिति में बालाघाट की जूनियर डिवीज़न-जूनियर विंग्स यूनिट एवं कार्यालय का शुभारंभ किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल एम रविचंद्रन ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय सेना में सेवा एवं कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया जिसके लिए विद्यार्थी भी उत्साहित दिखे। उन्होंने सभी कैडेट्स एनसीसी के महत्व, अनुशासन एवं नियमों तथा उनके लाभ से भी परिचय कराया। नक्सल प्रभावित दूरगम्य बिरसा तहसील में शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा को प्राप्त हुई इस उपलब्धि के शुभ अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट वि. बिरसा की प्राचार्य लीना स्टीफन एवं शासकीय कन्या उमावि बिरसा की प्राचार्य श्रीमती रमा कनेरे ने भी उपस्थित होकर विद्यालय की इस उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं एवं स्वास्थ्य संबधी मार्गदर्शन प्रदान किया। संस्था प्राचार्य सौरभ कुमार शर्मा द्वारा इस क्षेत्र में एनसीसी यूनिट के महत्त्व से अवगत कराया गया एवं लेफ्टिनेंट कर्नल सर के स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्राथमिकता के विचार को विद्यालय की इसी यूनिट के कैडेट्स एवं छात्र-छात्राओं से प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया गया। यूनिट बालाघाट से मोहिंदर पॉल शर्मा के द्वारा आगामी दिनों में लगने वाले कैंप एवं आरडीसी परेड की उपयोगिता की जानकारी सभी कैडेट्स को दी गई। सभी विद्यार्थियों, संस्था के शिक्षकों जयप्रकाश यादव, राजेश कुमार धुर्वे, पूजा कुशरे, राजेश कुमार राहंगडाले, उम्मेद केलकर, पुष्पेन्द्र कुमार पालके,  शिवपाल टेम्भरे, समस्त अतिथि शिक्षक साथियों एवं विद्यालय परिवार के द्वारा लेफ्टिनेंट कर्नल सर को संस्था को यह उपलब्धि प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم