जबलपुर। केंट विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने केंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लाला लाजपत राय वार्ड के दीवानबाड़ा, खेरमाई के पास, नानक नगर, मोहनिया, इंन्द्रा आवास, चन्द्रशेखर वार्ड अतंर्गत तलैया, दर्शन सिंह तिराहा, नरसिंह नगर, में सहित कई क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह श्री रोहाणी का नागरिकों द्वारा पुष्पहार, तिलक वंदन से स्वागत किया जा रहा है।
म.प्र. के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 03 नवम्बर को शाम को केंट विधानसभा के प्रत्याशी अशोक रोहाणी के समर्थन में गणेश चौक, सदर से प्रारंभ हुआ जो गली नम्बर 1 से होते हुए गली नम्बर 21 से काली मंदिर सदर, से पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर से होते हुए, सदर जामा मस्जिद के सामने से आजाद चौक से चौपाटी से मेन रोड होते हुए आकाश गंगा में समापन हुआ। जगह-जगह मंचों के माध्यम से स्वागत वंदन अभिनंदन हुआ इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि आगे और विकास होगा, केंट सबसे खास होगा। भाजपा केंट प्रत्याशी अशोक रोहाणी दादा के पद चिन्हों पर चलते हुए लगातार सेवा में लगे हुए हैं, आप अपना आशीर्वाद देकर अशोक रोहाणी को प्रचंड मतों से विजयी बनायें, मेरे हाथों को मजबूत कर म.प्र. में पुनः भाजपा सरकार बनानें में अपना सहयोग देवें।
इस अवसर पर भाजपा के रिंकुज विज, सुंदर अग्रवाल, संजय वर्मा, आशीष राव, दामोदर सोनी, गुड्डा केवट, संजय कपूर, आसिफ हैदर, शाहरुख खान, वेद महावर, दशरथ पिल्ले, आशीष दास चैधरी, अजय पदम, राहुल कपूर, ज्योति रेड़डी, बंटी शिवहरे, अंकित फ्रांसिस, स्वाप्निल पाण्डेय, एलबिस ग्रेस, रज्जू श्रीवास, चमन रजक, भूपेन्द्र गौतम, राहुल पिल्ले, राधा धामन, सोनाली, नजमा बेगम, मीरा, राजेश श्रीवास, श्याम कनौजिया, सुचित विनोदिया, ज्ञानचंद प्रजापति, सिंटू सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
إرسال تعليق