शांतिपूर्वक चुनाव कराने संवेदनशील क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च

थाना ओमती, बेलबाग, लार्डगंज, कोतवाली, हनुमानताल,  गोहलपुर, संजीवनी नगर, गढ़ा के संवेदनशील क्षेत्र पर विशेष नजर 



जबलपुर। विधानसभा चुनाव में मतदान शांति पूर्वक वातावरण में कराये जाने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना ओमती, बेलबाग, लार्डगंज कोतवाली, हनुमानताल, गोहलपुर, संजीवनी नगर, गढ़ा के संवेदनशील इलाके में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लेैग मार्च में एएसपी शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला, एएसपी (अपराध) समर वर्मा, एएसपी (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, एएसपी शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, एएसपी (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ग्रामीण सोनाली दुबे के अलावा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित  अधिकारी एवं थाना प्रभारी बल के साथ  मौजूद रहे।



फ्लैग मार्च पुलिस लाइन जबलपुर से प्रारंभ होकर तहसील चौक, घमापुर चौक, बेलबाग थाने के पहले स्थित तिराहा रेवा बेकरी से छोटी ओमती, भरतीपुर, बड़ी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा, कोतवाली, मिलौनीगंज, घोड़ानक्कास, बड़ी खेरमाई मंदिर के सामने से, भानतलैया सिंधी कैंप, मण्डी मदार टेकरी, रद्दी चौकी, गोहलपुर तिराहा, दमोहनाका, बल्देवबाग, रानीताल चौक, लेबर चौक, कछपुरा ब्रिज के उपर से गौतम जी की मढ़िया, पंडा की मढ़िया, त्रिपुरी चौक में समाप्त हुआ।
  • किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा : एसपी आदित्य प्रताप सिंह
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से हो, और मतदाताओं को इस बात की पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी डर और परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोेग कर सके।  इस उद्देश्य से फ्लैग मार्च कराया जा रहा है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को संदेश देना है कि यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

Post a Comment

और नया पुराने