जनता की सेवा करना मेरा लक्ष्य: लखन घनघोरिया

पूर्व विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने किया रोड शो



जबलपुर। पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और क्षेत्रों में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों का अभिवादन कर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विकास का वादा किया। रोड शो करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने कहा कि वह बिना भेदभाव के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों को करते हुए आए हैं और क्षेत्र की जनता के लिए परिवार का सदस्य बनकर सदैव कार्य करते रहेंगे।
इस दौरान लखन घनघोरिया ने यह भी कहा कि वह पुन: जनता का मतदान रूपी आशीर्वाद प्राप्त करने उनके समक्ष आए हैं, अगर जनता उन्हें पुन: विधानसभा में पहुंचाती है और भारी मतों से विजय बनाती है, तो क्षेत्र की जनता से किए गए हर एक वादों को वह पूरा करेंगे और उनकी कोशिश होगी कि जनता को किसी भी प्रकार से कोई भी तकलीफ न हो, इसके लिए वह हमेशा सेवा कार्य में जुटे रहेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने यह भी कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य सेवा करना है। इसी उद्देश्य के साथ वह लगातार जनता के बीच में सेवा कार्य करते हुए आ रहे हैं, इसलिए नागरिक उनके चुनाव चिन्ह पंजा की बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाए।

Post a Comment

أحدث أقدم