हृदय की नि:शुल्‍क सर्जरी से बालक प्रियांश को मिला नया जीवन


जबलपुर। बाल हृदय उपचार योजना के तहत 3 माह 13 दिन आयु के बालक प्रियांश मरावी के हृदय की सर्जरी कर उसे नया जीवन प्रदान किया गया। प्रियांश कुंडम विकासखंड के ग्राम करनपुरा निवासी प्रेम मरावी का पुत्र है, जो जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित था। करीब डेढ माह पहले नारायण हृदयालय मुंबई में उसके हृदय की सफल सर्जरी की गई। प्रियांश के हृदय रोग से ग्रसित होने की जानकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को कुण्डम विकासखंड के अंतर्गत विकासखंड चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. राजेश राज के निर्देशन में आंगनवाड़ी केंद्र में हुए स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्राप्त हुई थी। जिसकी सूचना टीम में पदस्थ डॉ. महेन्द्र किरार,  डॉ. वैशाली भगत एवं डॉ. संगीता साकेत तथा एएनएम द्वारा डीईआईएम सुभाष शुक्ला को दी गई।
जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रियांश की जांच कर उसकी अनुशंसा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा से की। डॉ. मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए समिति गठित कर प्रियांश को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त नारायणा हृदयालय मुम्बई रेफर किया। जहॉ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से 12 अक्‍टूबर को उसके हृदय रोग की सर्जरी की गई। प्रियांश की सर्जरी पर खर्च हुई 1 लाख 10 हजार रुपये की राशि शासन द्वारा वहन की गयी। बच्चे के माता-पिता ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा तथा आरबीएसके टीम को सफल और नि:शुल्क सर्जरी के लिये आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

और नया पुराने