भ्रष्टाचार रोकने संगोष्ठी का आयोजन, नुक्कड़ नाटक मिठाई का डब्बा मंचित



जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक के सभागार में सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पंकज शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा मंडल रेल प्रबंधक  विवेक शील की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात उप मुख्य सतर्कता अधिकारी संदीप जैन ने पीपीटी के माध्यम से भ्रष्टाचार रोकने, जागरूकता के बारे में बताया। इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर में भ्रष्टाचार संबंधी एक नुक्कड़ नाटक मिठाई का डब्बा का आयोजन किया गया। 
इस कार्यक्रम में एडीआरएम प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजी.) संदीप जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश शर्मा, विश्व रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा व सतर्कता विभाग के अधिकारी अरुण कुमार शर्मा सहित सभी विभागीय अधिकारी व वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। a

Post a Comment

और नया पुराने