मतगणना :- जागपुर, गोंगलई और मोती गार्डन से पॉलीटेकनिक तक होगी नो इंट्री



  • 3 दिसम्बर मतगणना दिवस के लिए तैयार हुआ पार्किंग प्लान
  • 3 दिसम्‍बर को मतों की गणना स्‍थानीय पालिटेक्निक महाविद्यालय में होगी

बालाघाट (अक्षर सत्ता)। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 3 दिसम्‍बर को मतों की गणना स्‍थानीय पालिटेक्निक महाविद्यालय में बनाये गये मतगणना स्‍थल पर होगी। मतगणना की तैयारियों के संबंध में गत दिवस मंगलवार को अपर कलेक्‍टर ओपी सनोडिया द्वारा समस्‍त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्‍य रूप से पार्किंग व्‍यवस्‍था और मतगणना के लिये लगाये जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के भोजन, पानी और उनके प्रवेश पत्र के विषय में चर्चा की गई। परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा मतगणना स्‍थल का यातायात व पार्किंग प्‍लान तैयार किया गया। 
जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने जानकारी देते हुए बताया कि स्‍ट्रांग रूम मतगणना स्‍थल के आसपास पार्किंग की व्‍यवस्‍थाएं की गई। कोशिश यह रही कि अधिकारी, कर्मचारी अभिकर्ता व मीडिया को ज्‍यादा दूरी तक चलना न पड़े। 3 दिसम्‍बर को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की ओर जाने वाले मोती गार्डन चौक से आम जनता के लिये आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा। इसके अलावा गोंगलई मार्ग, जागपुर तिराहा और सेन चौक से भी पॉलिटेक्निक की ओर जाने के लिये आम जनता के लिये आवागमन बंद किया जायेगा। साथ ही 6 स्‍थानों पर पार्किंग व्‍यवस्‍थाएं की गई है। एक मोती गार्डन के पास यहां शासकीय कर्मचारी, मीडिया एवं मतदान अभिकर्ताओं हेतु पार्किंग गणेश विसर्जन ग्राउंड में होगी। इसके पश्‍चात इन्‍ही के लिये पावर हाउस ग्राउंड में पालिटेक्निक छात्रावास ग्राउंड और इन्‍ही के लिये एक वैकल्पिक पार्किंग कृष्‍ण मेडिकोज के सामने तथा जागपुर घाट ग्राउंड पर भी पार्किंग की व्‍यवस्‍था रहेगी। इसके अलावा पालिटेक्निक महाविद्यालय के सामने वीआईपी पार्किंग की व्‍यवस्‍था की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने