पश्चिम विधानसभा के इंदिरा गांधी वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत किया जनसंपर्क
जबलपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत ने इंदिरा गांधी वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। इस मौके पर तरुण भनोत ने कहा कि प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश के इतिहास में पहली बार कैबिनेट की मीटिंग जबलपुर में हुई और जबलपुर को उसके वास्तविक हक और अधिकार देने का प्रयास किया गया। तरुण भनोत ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान जब प्रदेश के दूसरे शहरों में बड़े निजी अस्पतालों को अधिग्रहित कर मरीजों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जा रही थी, तब जबलपुर के नागरिक अपने बीमार परिजनों को लेकर निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए स्थानीय स्तर पर तमाम अभावों के संकट का सामना कर रहे थे और उन्हें अपने परिजनों के जान बचाने के लिए नागपुर, मुंबई, दिल्ली और देश के दूसरे शहरों में उपचार के लिए जाने पर विवश होना पड़ा। कोरोना काल ने भाजपा के 18 वर्षों के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में खोखले विकास के सारे दावे धाराशाई हो गए।
कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत ने क्षेत्रवासियों और जबलपुर की जनता को आश्वस्त करते हुए बताया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के उपरांत महाकौशल खासकर जबलपुर के साथ हो रहे राजनैतिक और प्रशासनिक रूप से सौतेले व्यवहार पर तत्काल विराम लगेगा और उनका प्रयास होगा कि प्रदेश के दूसरे शहरों के समानांतर ही जबलपुर को भी महानगरों की श्रेणी में लाया जा सके और स्थानीय स्तर पर उन सभी आवश्यक संसाधनों को भी जुटाया जायेगा। जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ नेता मनोज पाटकर, सलिल चौकसे, आमोद उपाध्याय, चिपु शर्मा, मोहित प्यासी, सत्येंद्र पचौरी, राधा वल्लभ पटेल, विकास पटेल, मनोज सेन, रिक्की वर्मा, रोबिन तिवारी, सुधीर विश्वकर्मा, उमेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment