बाल अधिकार सप्ताह : कैनवास पर उकेरे बाल अधिकारों के विभिन्न पहलू

बाल मजदूरी, बाल विवाह, यौन शोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों के चित्रों में भरे रंग
सच्चा प्रयास संस्था द्वारा 30 विद्यालयों में एक साथ प्रतियोगिताएं आयोजित 



बरगी नगर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी नगर संकुल केंद्र के अंतर्गत आयोजित बाल अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के चौथे दिन संकुल केंद्र के 30 विद्यालयों के छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से आज अपने कैनवास पर कई सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल सुरक्षा, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कुपोषण तथा बच्चों के यौन अपराधों को अपने चित्रों के माध्यम से तूलिका में रंग भरकर चित्रित किया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक सच्चा प्रयास एक अभियान संस्था के संचालक परवेज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के द्वारा बनाए गए चित्रों में यह प्रदर्शित किया कि आज भी हमारे सभ्य समाज में बच्चों के मुद्दे हाशिये पर हैं और बच्चों की आवाज़ कहीं ना कहीं दबाई जा रही हैं जिस पर समाज का संवेदनशील होना बहुत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से यह पूरी साप्ताहिक गतिविधि संकुल केंद्र स्तर पर चलाई जा रही है ।


  • छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर ने बढ़कर की भागीदारी 
इन प्रतियोगिताओं के संबंध में संकुल प्राचार्य किशन रायखेड़े का कहना है कि इन सभी प्रतियोगिताओं में समूचे संकुल के 30 प्राथमिक माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रोत्साहन तथा मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में शाला के कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने