विधानसभा चुनाव :- अब एक सौ छब्बीस टेबिल पर होगी ईव्हीएम के मतों की गणना


  • जबलपुर केंट की 16 चक्र में पूरी होगी मतों की गणना
  • बरगी, जबलपुर उत्तर, पनागर और सिहोरा की 18-18 राउंड में होगी गिनती पूरी
  • पाटन, जबलपुर पूर्व और जबलपुर पश्चिम में होंगे मतगणना के 17-17 राउंड 
जबलपुर। विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवंबर को हुए मतदान में जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्र के 2 हजार 132 मतदान केंद्रों पर डाले गये वोटों की गिनती अब 126 टेबिलों पर की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने जिले से भेजे गये प्रस्ताव पर विधानसभा क्षेत्र पाटन और पनागर में चार-चार तथा विधानसभा क्षेत्र बरगी, जबलपुर पश्चिम एवं विधानसभा क्षेत्र सिहोरा में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना के लिये दो-दो अतिरिक्त टेबल लगाने की मंजूरी दे दी है।

विधानसभा क्षेत्र पाटन और पनागर के वोटों की गिनती अब 18-18 टेबल पर तथा विधानसभा क्षेत्र बरगी, जबलपुर पश्चिम और सिहोरा के ईव्हीएम के मतों की गिनती 16-16 टेबल पर की जाएगी। जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर और जबलपुर केंट के ईव्हीएम के मतों की गणना में 14-14 टेबल का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
  • वोटों की गिनती के सबसे कम 16 राउंड केंट में
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार निर्वाचन आयोग से पाँच विधानसभा क्षेत्रों के गणना कक्ष में अतिरिक्त टेबल लगाने की मिली अनुमति से अब कहीं भी मतगणना के अठारह से अधिक राउंड महीन होंगे। चार विधानसभा क्षेत्र बरगी, जबलपुर उत्तर, पनागर और सिहोरा के मतों की गणना 18-18 चक्र में पूरी होगी। वहीं तीन विधानसभा क्षेत्र पाटन, जबलपुर पूर्व एवं जबलपुर पश्चिम के वोटों की गिनती 17-17 चक्र में पूरी होगी। ईव्हीएम के वोटों की गिनती के सबसे कम 16 राउंड जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र में होंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब विधानसभा क्षेत्र पनागर के 310 मतदान केंद्रों पर ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना 18 टेबल पर की जायेगी। इस विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के 18 राउंड होंगे। अठारहवें और अंतिम राउंड में पनागर विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती की जायेगी। इसी प्रकार पाटन विधानसभा क्षेत्र के 306 मतदान केंद्रों में ईव्हीएम में पड़े मतों की गणना 17 राउंड में पूरी होगी। सत्रहवें और अंतिम चक्र में पाटन विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती की जायेगी।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरगी के 286, जबलपुर पश्चिम के 272 और सिहोरा के 282 मतदान केंद्रों के ईव्हीएम पर दर्ज मतों की गणना के लिये गणना कक्ष में 16-16 टेबल लगाई जायेंगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बरगी और सिहोरा के ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना 18-18 राउंड तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गिनती 17 राउंड में पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र बरगी के ईव्हीएम पर दर्ज वोटों की गिनती के 18 वें और अंतिम राउंड में 14 मतदान केंद्रों के वोट गिने जायेंगे। जबकि विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के ईव्हीएम के मतों की गणना के 18 वें और अंतिम राउंड में 10 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती होगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर पूर्व के 225, जबलपुर उत्तर के 240 तथा जबलपुर केंट के 214 मतदान केंद्रों के मतों की गणना 14-14 टेबलों पर ही की जायेगी।

विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के मतों की गणना 17, जबलपुर उत्तर के मतों की गणना 18 एवं विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट के ईव्हीएम पर दर्ज मतों की गणना 16 चक्र में खत्म होगी। विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के मतों की गणना के 17 वें और अंतिम राउंड में 1 मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के मतों की गणना के 18 वें और अंतिम राउंड में 2 मतदान केंद्रों के तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट के ईव्हीएम के मतों की गणना के 16 वें और अंतिम चक्र में 4 मतदान केंद्रों के मतों की गणना होगी।
  • डाकमत पत्रों की गणना के लिये 25 टेबल 
जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के ईव्हीएम के मतों की गणना के लिये लगाई जाने वाली 126 टेबल के अलावा डाक मत पत्रों की गिनती के लिये भी 25 टेबल लगाई जा रही हैं। इनमें बरगी विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों की गिनती के लिये दो टेबल लगाई जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र पाटन, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, पनागर और सिहोरा के डाक मतपत्रों की गिनती तीन-तीन टेबल पर होगी तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर कैंट और जबलपुर पश्चिम के डाक मतपत्रों की गिनती के लिये चार-चार टेबल का इस्तेमाल होगा।

Post a Comment

और नया पुराने