बाल अधिकारों पर समाज में संवेदनशीलता लाने की पहल

बरगी नगर संकुल के 30 विद्यालयों में बाल अधिकारों पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित 



बरगी नगर l बच्चों के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों तथा बाल अधिकारों पर समाज में संवेदनशीलता लाने की मंशा से स्थानीय सच्चा प्रयास एक अभियान समिति द्वारा बरगी विकासखंड के संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी नगर के अंतर्गत संकुल केंद्र के 30 विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन बाल अधिकार दिवस को  बाल अधिकार सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
इस संबंध में बरगी नगर संकुल के संकुल प्राचार्य किशन रायखेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सप्ताह के अंतर्गत विगत दो दिनों में संकुल केंद्र के 30 प्राथमिक माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं  शामिल हुए और सभी बच्चों द्वारा निबंध, कविता लेखन वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से बाल अधिकारों के मुद्दों को रेखांकित किया गया। 



  • महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझ विकसित करने की पहल 
गतिविधि सप्ताह कार्यक्रम को संयोजित कर रहे सच्चा प्रयास संस्था के परवेज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गतिविधि सप्ताह के अंतर्गत बच्चे विशेष रूप से समाज में बच्चों के प्रति फैली कोई कुरीतियों जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बच्चों का लैंगिक शोषण उत्पीड़न, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी, बाल तस्करी, बच्चों के प्रति होने वाली हिंसा, बाल सुरक्षा, बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य पोषण तथा कुपोषण जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विद्यार्थियों की समझ विकसित करने तथा समाज में यह संदेश प्रसारित करने का प्रयास भी कर रहे हैं। सभी गतिविधियों में बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने