रेलवे का 13 स्टेशनों पर धरपकड़ अभियान, 200 मामले बने



जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के 13 विभिन्न स्टेशनों पर शनिवार 2 दिसंबर को विशेष  जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों से गेट पर ही प्लेटफॉर्म टिकट तथा वेटिंग रूम, रेलवे रिटायरिंग रूम एवं प्लेटफार्म पर यहां वहां घूमते लोगों से उनकी टिकट एवं अथॉरिटी की जांच की गई। इस संबंध में सीनियर डीसीएम राजेश शर्मा ने बताया कि मंडल के जबलपुर, मदन महल, सिहोरा, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, कटनी, मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा, दमोह तथा सागर स्टेशनों पर दिनभर चलाए गए इस अभियान में लगभग 200 यात्रियों को व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से प्लेटफार्म पर पाए जाने पर उनसे राजस्व के तौर पर लगभग एक लाख रुपए की राशि वसूल की गई । श्री शर्मा ने बताया कि मंडल में टिकट चेकिंग को लेकर चल टिकट निरीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे यात्रियों की सुरक्षा एवं टिकटों की जांच हेतु हमेशा तत्पर रहे। उन्होंने बताया कि मंडल के चल टिकट निरीक्षक आशीष यादव द्वारा अकेले ही गत नवंबर माह में लगभग नौ लाख रुपए का राजस्व बतौर  जुर्माना एकत्रित करके रेलवे में जमा किया है, जिसके चलते रेलवे द्वारा पुनः एक समारोह आयोजित करके टिकिट जांच में अग्रणी चल टिकट निरीक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post