रेलवे ने 156 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई



जबलपुर/अक्षर सत्ता। राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत जबलपुर रेल मंडल के सतना, कटनी एवं नरसिंहपुर में रेलवे ने 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को प्लेटफार्म, चलती ट्रेन एवं रेलवे कालोनियों में घर-घर जा कर पल्स पोलियो की दो बूंद  खुराक पिलाई।  
इस अभियान के तहत रेलवे के डॉ. आरआर कुर्रे के नेतृत्व में नरसिंहपुर स्टेशन पर मंडल रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा 10 से 12 दिसंबर तक चलाये जा रहे तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 12 दिसंबर को मेडिकल टीम द्वारा घर-घर पहुँचकर रेल कर्मियों के 87 बच्चों एवं अन्य 69 बच्चों सहित कुल 156 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
रेलवे के इस अभियान में चिकित्सा विभाग के साथ ही सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड एवं भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों की भूमिका सराहनीय थी. इस अभियान के तहत कटनी एवं सतना स्टेशन में भी बच्चों को अमृत स्वरुप पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गयी।।

Post a Comment

और नया पुराने