बालाघाट : 6 विधानसभाओं के 67 प्रत्‍याशियों के लिये 1147550 मतों की गणना आज



800 सुरक्षाकर्मियों की चॉक चौबंद व्‍यवस्‍थाओं के बीच मतगणना स्‍थल बना छावनी
बालाघाट आरओ ने भी देखी व्‍यवस्‍थाएं अस्‍थायी स्‍ट्रांग रूम से डाक मतपत्र पहुंचे मतगणना स्‍थल पर

बालाघाट | 17 नवम्‍बर को जिले की 6 विधानसभाओं में हुए मतदान की मतगणना रविवार को की जायेगी। मतगणना स्‍थल पर अंतिम चरणों की व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्‍टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समस्‍त रिटर्निंग अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को अपने अपने जिम्‍मे दी गई व्‍यवस्‍थाओं को बखूबी पूरा करने के निर्देश दिये हैं। डीईओ डॉ. मिश्रा ने मतगणना स्‍थल पर होने वाले मतों की गणना के कक्षों में सीसीटीवी कैमरे पर विशेष जोर दिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों का बैकअप प्रेक्षकों के कक्ष में देते हुए ड्रायरन भी करने के निर्देश दिये। वहीं मतगणना स्‍थल पर एसपी समीर सौरभ ने भी अपने अमले के साथ मतगणना स्‍थल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्‍होंने अभ्‍यर्थियों, गणना एजेंट, शासकीय सेवक और मीडिया के आने जाने के मार्ग पर की जाने वाली व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में निर्देशित किया। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट विधानसभा के लिये नियुक्‍त रिटर्निंग अधिकारी उमेश चंद्र कौरव ने भी अपने विधानसभा कक्ष में होने वाली गणना की तैयारियां देखीं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा, एडीएम ओपी सनोडिया, एएसपी विजय डावर, सीएसपी अंजुल मिश्रा व अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे।
  • ईवीएम में दर्ज 1147550 मत खुलेंगे आज
17 नवम्‍बर को जिले के 1675 मतदान केंद्रो पर ईवीएम के माध्‍यम से कुल 1147550 मतदाताओं ने मतदान किया था। जिसकी गणना रविवार सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतदान में 580319 महिलाओं व 567231 पुरूषों ने मतदान कर 85|33 प्रतिशत मतदान किया था। जिले की 6 विधानसभाओं में कुल 67 प्रत्‍याशियों में 

निर्वाचन क्षेत्र बैहर-108 में भगत सिंह नेताम, संजय उइके, अशोक मसीह धुर्वे, फत्‍तेसिंह कमलेश, डिलन सिंह कोडापे, दीपक उइके, बुधराम धुर्वे, रोशनी तिलगाम, सोनल सिरसाम व संजय मसराम शामिल है। 

निर्वाचन क्षेत्र लांजी-109 में अशोक मरठे, राजकुमार कर्राहे, हिना लिखीराम कावरे, बसंत कुमार बोपचे, मोतीलाल बिसराम बिसेन, ओमप्रकाश उर्फ ओम येड़े, चुन्‍नेलाल सुदराम हरदे, ज्‍योति ईश्‍वर उमरे, ताराचंद कचलाहे और सुनील शर्मा (महाराज) शामिल है। 

निर्वाचन क्षेत्र परसवाड़ा-110 में मधु भाऊ भगत, कावरे रामकिशोर (नानो), शिवशंकर यादव, कंकर मुंजारे, ओमप्रकाश पटेल, जीवन सिंह टेकाम, पुष्‍पेंद्र पटले, ब्रजलाल टेकाम व मुकेश बघेले शामिल है।   
    
निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट-111 में अनुभा मुंजारे, कमलकिशोर राऊत, गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन, शिव जायसवाल, जितेंद्र गोयल, दिनेश, मोहन कुमार राऊत, विजय कुमार पटले, अधिवक्‍ता सत्‍यप्रकाश शुल्‍के, अजेय विशाल बिसेन, दीपक पंचेश्‍वर, धनीराम, बब्‍बन खान, मनीषा नानू वैद्य, महेंद्र सिहोरे, रूपलाल कुतराहे (समाज सेवक) व ज्ञानसिंह इड़पाचे शामिल है। 

निर्वाचन क्षेत्र वारासिवनी-112 में अजाब शास्‍त्री, प्रदीप अमृतलाल जायसवाल (गुड्डा), विवेक विक्‍की पटेल, डिलेंद्र पघरे, रूपेश कुमार नागोते, इंजी। हीरालाल भगत, चुन्‍नी भाऊ धुवारे (कलार), दीपक पींचा मनोज मेहरबान (कलार), मनोज लिल्‍हारे व  डॉ. रामलाल मसराम शामिल है। 

निर्वाचन क्षेत्र कटंगी-113 में उदय सिंह पंचेश्‍वर गुरूजी, गौरव सिंह पारधी, इंजी| प्रशांत भाऊ, बोधसिंह भगत,  महेश सहारे, सदाशिव हरिणखेड़े, केसर बिसेन (बहनजी), भरत मुलकराज, आनंद भौनेंद्र, मिश्रीलाल डहरवाल व मुलकराज आनंद शामिल है।
  • सीएपीएफ व एसएएफ की कड़ी निगरानी के बीच होगी इंट्री
मतगणना स्‍थल अब पुरी तरह छावनी में तब्‍दील हो गया है। यहां सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगरानी में इंट्री निर्धारित प्राधिकार पत्र के माध्‍यम से ही हो सकेगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 2 एएसपी, 6 डीएसपी, 22 टीआई, 60 एसआई, 50 सीएपीएफ, 130 एसएएफ और 10 होम गॉर्ड के जवानों की तैनाती की गई है। पूरे मतगणना परिसर में 800 सुरक्षाकर्मी मतगणना के लिये दायित्‍व निभायेंगे जबकि पूर्व से ही स्‍ट्रांग रूम की निगरानी में लगे सीएपीएफ के जवान अलग है।अस्‍थायी स्‍ट्रांग रूम से डाक मतपत्र की पेटियॉ भी पहुंचीनिर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को ठीक 3 बजे विभिन्‍न विधानसभाओं में बनाये गए अस्‍थायी स्‍ट्रांग रूम से डाक मतपत्रों की पेटियॉ वाहनों के माध्‍यम से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्‍थल में बनाये गए स्‍ट्रांग रूम में पहुंची। इस दौरान राजनितिक दलों व अभ्‍यर्थी भी मौजूद रहे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी ठाकुर ने बताया कि डाक मतपत्र लाने के लिये सुरक्षा जवानों की कड़ी निगरानी के अलावा अस्‍थायी स्‍ट्रांग रूम से वाहन में रखे जाने व वाहन के रवानगी से लेकर पहुंचने तक की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की गई है।
  • विधानसभावार प्रेक्षकों की रहेगी निगरानी
निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट जिले की 6 विधानसभाओं की मतगणना के लिए 6 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये गए है। आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा बैहर-108 के लिए सामान्य प्रेक्षक ड़ॉ. एचपी तुम्‍मोड़, 109-लांजी के लिए  उदय प्रताप सिंह, 110-परसवाड़ा के लिए सुथफ्ररू मोग, 111-बालाघाट के लिए ड़ॉ. आर आंनद कुमार, 112-वारासिवनी के लिए रामदयाल मीणा और 113- कटंगी के लिए ड़ॉ. नरेंद्र चौधरी को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है। सभी प्रेक्षकों के लिये मतगणना स्‍थल पर  प्रेक्षक कक्ष बनाया गया है जहां मतगणना स्‍थल के चप्‍पे चप्‍पे पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरों का सीधा प्रसारण उनके कक्ष में किया गया है।
  • बैहर के 15 और परसवाड़ा के 18 राउंड होंगे
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बैहर, परसवाड़ा, लांजी व बालाघाट तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिये टेबल बढ़ाने के प्रस्‍ताव को निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई स्‍वीकृति के अनुसार टेबलों की संख्‍या बढ़ाई गई है। अब बैहर विधानसभा की 21 टेबलों पर 15|28 राउंड में मतगणना पूर्ण होगी। इसी तरह लांजी विधानसभा में 18|3, परसवाड़ा में 18|6, बालाघाट में 17|2, वारासिवनी में 16|9 और कटंगी विधानसभा में 17|7 चरणों में ईवीएम से मतगणना पूर्ण होगी। इसके अलावा 5 विधानसभाओं बैहर, लांजी, परसवाड़ा, वारासिवनी और कटंगी में 3-3 टेबलों व बालाघाट में 4 टेबलों पर डाक मतपत्र/ईटीपीबीएस की गणना की जायेगी।
  • तृतीय रेंडमाईजेशन मतगणना से पूर्व
आयोग के निर्देशानुसार मतगणना में शामिल होने वाले शासकीय सेवकों का अंतिम तृतीय रेंडमाईजेशन मतगणना से ठीक पूर्व किया जायेगा। गणना पर्यवेक्षकों, गणना सहायक और माइक्रो आब्‍जर्वर का रेंडमाईजेशन सुबह 5 बजे किया जायेगा। मतगणना में कुल 553 कर्मचारी शामिल है जो टेबलों पर मौजूद रहकर ईवीएम और डाक मतपत्रों की गणना करेंगे। इसके अलावा मतगणना पर अलग अलग नोडल अधिकारियों को सौपे गये दायित्‍व की पूर्ति के लिये करीब 300 से अधिक शासकीय सेवक लगाये गए हैं । शनिवार को भी आयोग के निर्देशानुसार वीसी कक्ष में गणना करने वाले शासकीय सेवकों का द्वितीय रेंडमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व प्रेक्षकों की मौजूदगी में सुबह 8 बजे किया गया।
  • जिले में सबसे अधिक बैहर विधानसभा में मतदान केंद्र
विधानसभा निर्वाचन 2023 में 1147550 मतदाताओं ने 1675 मतदान केंद्रो पर अपना मतदान किया था। इसमें बैहर विधानसभा में 321 मतदान केंद्र, लांजी में 294, परसवाड़ा में 298, बालाघाट में 276, वारासिवनी में 237 और कटंगी विधानसभा में 249 मतदान केंद्र बनाये गए थे।
  • पुलिस ने तैयार किया शहर का यातायात प्‍लान
मतगणना स्‍थल पर आने जाने के लिये पुलिस विभाग द्वारा नगर का यातायात व्‍यवस्‍था का प्‍लान तैयार किया गया है। जिसमें रविवार को प्रात: 5 बजे से रात 9 बजे तक आमजनों के लिये प्रतिबंधित क्षेत्र बनाये गए है। इसके अंतर्गत मोती गार्डन चौक से जागपुर घाट व गायखुरी तक आमजनों के लिये पूर्णत: आवागमन बंद रहेगा। साथ ही पुलिस द्वारा डायवर्सन मार्ग भी बनाये गए है। जिसके अनुसार शहर में भारी वाहन प्रवेश न कर बाईपास सरेखा से बैहर रोड होकर आवागमन करेंगे। वहीं भारी वाहन शहर में न आकर बाईपास डेंजर रोड होकर आवागमन करेंगे। शहर में दोपहर 3 बजे से आगामी आदेश तक नो इंट्री की गई है। साथ ही लांजी व गोंदिया आने जाने वाली बसें बैहर रोड होते हुए सरेखा बाईपास से बस स्‍टैंड की ओर आवागमन करेगी। वहीं अम्‍बेडकर चौक- मोती गार्डन चौक से गुरूद्वारा चौक तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा मतगणना स्‍थल पर वाहनों की पार्किंग वीआईपी वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने ग्राउंड पर, शासकीय अधिकारी एवं आरओ, एआरओ के लिये पॉर्किंग पॉलिटेक्निक छात्रावास ग्राउंड पर, शासकीय कर्मचारी मीडिया एवं मतदान अभिकर्ताओं के लिये पार्किंग पावर हाउस ग्राउंड एवं गणेश विसर्जन ग्राउंड एवं जागपुर घाट ग्राउंड एवं कृष्‍णा मेडिकल के सामने ग्राउंड पर तथा मतगणना स्‍थल की ओर जाने वाले एवं जुलूस में सम्मिलित होने वाले व्‍यक्ति अपने वाहन उत्‍कृष्‍ट ग्राउंड स्‍थल पर पॉर्किंग करेंगे। मतगणना स्‍थल पर मोबाईल फोन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है

Post a Comment

أحدث أقدم