जल्द ही बनेगी गोराबाजार से भोंगाद्वार सड़क

केंट विधायक अशोक रोहाणी ने ले. ज. एमके दास से की मुलाकात



जबलपुर/अक्षर सत्ता। केंट विधायक अशोक रोहाणी ने लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास से उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान उन्होंने गोराबाजार से भोंगाद्वार तक सड़क निर्माण के संबंध में चर्चा की। विधायक रोहाणी ने उन्हें जानकारी दी कि इस सड़क को मेरे प्रयासों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी मद से स्वीकृति प्रदान की है। सड़क सैन्य प्रशासन के अधीन आती है इसीलिए उसे बनाने की स्वीकृति प्रदान करें। इसी तरह विधायक रोहाणी ने वार्ड नंबर एक के अंतर्गत राजीव गांधी नगर बस्ती में सैन्य प्रशासन द्वारा बेदखली के नोटिस दिये जाने पर चर्चा की गई।
इन दोनों मुद्दों पर लेफिटनेंट जनरल एमके दास ने सकारात्मक रुख दिखाया और कहा कि गोराबाजार से भोंगाद्वार सड़क की सेंट्रल कमांड से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरु करा दिया जायेगा। फिलहाल रोड पर सुधार कार्य करके चलने लायक बनाया जाएगा। इसी तरह राजीव गांधी नगर बस्ती में बेदखली नहीं किये जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्टेशन कमांडर राहुल गोहद और पूर्व पार्षद सुंदर अग्रवाल उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post