15 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से आक्रोश रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
बालाघाट/अक्षर सत्ता।.हट्टा थाना क्षेत्र के परसवाड़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम रतनारा में 25-26 नवंबर की दरमियान रात्रि किसी असामाजिक तत्व ने रानी अवंती बाई की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर खंडित कर दिया था। आरोपी की 15 दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने के चलते अवंती बाई लोधी महासभा के बैनर तले लोधी और अन्य समाज के लोगों ने बालाघाट मुख्यालय में आक्रोश व चेतावनी रैली निकालकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी। यह आक्रोश रैली दानवीर रामबापू मोती तालाब गार्डन से आम्बेडकर चौक, काली पुतली चौक, अवंती चौक, जयस्तंभ चौक होते हुए एसपी ऑफिस ज्ञापन देने पहुंची।
- आंदोलन की चेतावनी दी
गौरतलब है कि 25 और 26 नवंबर की रात्रि में कुछ अज्ञात तत्वों के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा की आंख, नाक और चेहरे को क्षतिग्रस्त किया गया था। घटना के दूसरे दिन ही अवंती लोधी महासभा प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों के साथ हट्टा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी। लेकिन 15 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित होकर लोधी और अन्य समाज के लोगों ने बालाघाट मुख्यालय के मोती गार्डन से अम्बेडकर चौक, काली पुतली चौक, बस स्टैंड, अवंती चौक, जयस्तंभ चौक, मुख्य मार्ग से नारेबाजी करते हुए और सभा करते हुए कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचकर एसपी के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर को ज्ञापन सौंपा। आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं करने और रामगढ़ में अवंती बाई की प्रतिमा का अनावरण न होने पर पर भविष्य में आंदोलन की चेतावनी दी है।
- वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा का किय जाये अनावरण
वीरांगना रानी अवंती बाई की कर्म स्थली डिंडोरी जिले के रामगढ़ किले में पिछले 35 वर्षों से रखी प्रतिमा का अनावरण नहीं होने के कारण प्रदेश और देश के लोध, लोधी, लोधा समाज सहित अन्य समाज के लोगों में भी आक्रोश है। जिसको लेकर लोधी समाज का मानना है कि 35 वर्ष से स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका के किले में ही अनावरण न करके भारी अपमान किया गया है। प्रतिमा का सह सम्मान अनावरण करने की मांग भी रखी गई। साथ ही अवंती बाई के जीर्ण शीर्ण किले को संरक्षित कर सुध लेने की मांग भी शासन प्रशासन से रखी गई।
- ये रहे शामिल
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अवंती लोधी महासभा शेरा सुलखिया, जिलाध्यक्ष सैजलाल उपवंशी, फगुलाल मोहारे, महेश मोहारे, डॉ. महेंद्र लोधी, फुलकांता बाई मोहारे, यशवंत लिल्हारे, बोदा सरपंच शुरेन्द्र लिल्हारे, पीतम लिल्हारे, दीनदयाल नगपुरे, सुकुन्द पटेल, आत्माराम सौलखे, रनगिरे,उ पाध्यक्ष ओमप्रकाश लिल्हारे, सुखदेव मुनि कुतराहे, मुकेश माहूले, हरीश लिल्हारे, पार्षद योगराज कारो लिल्हारे, अमर आर्मर, राधे लिल्हारे युवा अध्यक्ष रवि लिल्हारे, ब्लाक अध्यक्ष टेकलाल दमाहे, उमाशंकर दमाहे, गजेंद्र सौलखे, अंकुर दमाहे, निक्सन कावड़े, पूर्व सरपंच ओमकार माहुले, इंद्र उपवंशी, ओमप्रकाश दमाहे, विनीत शिवहरे, लक्ष्मीचंद पिछोडे, ऋतुराज मोहारे, अजय सुलाखे, मनीष लिल्हारे, दुर्गा लाल शरणागत, संजय नागदेव, संतोष वैध, साहिल दमाहे, मुकेश बघेल, जय लोधी, आत्माराम सुलाखे, डिलन सिंह दमाहे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें