बरगी नगर/अक्षर सत्ता। शक्ति महाकौशल जबलपुर की ग्राम परियोजना के अंतर्गत बरगीनगर के ग्रामीण क्षेत्र तुनिया सालीबाड़ा के माध्यमिक स्कूल में संस्था ने जागरुकता शिविर का आयोजन किया।
लगभग पचास उपस्थित ग्रामीण बहनों-भाइयों एवं चालीस बच्चों सहित शिक्षकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक सहयोग, नई जानकारी के बारे में विचार विमर्श हुआ। आर्थिक, सामाजिक व वैज्ञानिक उन्नति कस लिए जानकारी दी गई । बच्चों को विज्ञान आधारित विषयों के साथ स्वच्छता संबंधित ज्ञान सदस्यों द्वारा मिला। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन ग्रामीण परियोजना कोऑर्डिनेटर शक्ति अलका मधुसूदन पटेल द्वारा किया गया। शक्ति प्रार्थना वीणा जैन करने के बाद कार्यक्रम एवं शक्ति महाकौशल की सम्पूर्ण जानकारी समिति अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. मीरा रामरख्यानी ने दी ।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के महिला उन्नयन केंद्र की प्राध्यापिका डॉ. जया सिंह ने मशरूम की उपयोगिता व प्रशिक्षण को विस्तार से समझाया। गोबर से तैयार की गई विविध वस्तुओं के निर्माण के बारे में शक्ति चंदा स्वर्णकार ने बताया। घर गृहस्थी की अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं में बदलने की जानकारी श्रीमती चंद्रप्रकाश वैश्य ने दी। विशेषकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण से लाभ मिला। विशेष सहयोग जबलपुर से पधारे सुखसागर अस्पताल के फिजिशियन डॉ. दीपक गुप्ता, सर्जन डॉ. गिरीश पाठक, ईएनटी सर्जन डॉ. विपिन शर्मा द्वारा किया गया। श्रीमती शर्मा श्रीमती पाठक का सहयोग रहा।
धन्यवाद ज्ञापन व आभार प्रदर्शन संस्था सचिव डॉ. मीना गुप्ता ने किया। बरगी के सुदूर स्थित ग्राम तुनिया सालीवाड़ा में शिविर की संयोजना पुष्पा पटेल ने अपनी सहयोगियों दीपिका पटेल, संध्या पटेल, शीला बर्मन, उर्मिला यादव, सती झारिया ,बेतवती मेहरा आदि ग्राम की महिलाओं के साथ किया। पत्रकार परवेज खान व शाला के प्रभारी शिक्षक सुरेंद्र जायसवाल, श्री तिवारी व विश्वकर्मा जी ने शाला के बच्चों के साथ व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें