किसी भी परिवार को केंट से बेदखल नहीं होने देंगे: रोहाणी


जबलपुर/अक्षर सत्ता। केंट बोर्ड के तहत बंगलों एवं बगीचों के निवासियों को अपने बेदखल होने की चिंता सता रही है। इस मुद्दे पर केंट विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि किसी भी परिवार को केंट से बेदखल नहीं होने देंगे।
इस संदर्भ में डिलाइट कार्यालय में विधायक अशोक रोहाणी द्वारा केंट बोर्ड के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। विधायक रोहाणी ने तुरंत रक्षा संपदा अधिकारी से फोन पर समस्या के संदर्भ में चर्चा की। चर्चा के दौरान रक्षा संपदा अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एक बैठक कर उपरोक्त समस्या का निराकरण किया जाएगा। 
विधायक रोहाणी ने छावनी परिषद के जनप्रतिनिधियों और बंगले व बगीचे में रहने वाले लोगों को विश्वास दिलाया है कि किसी भी परिवार को केंट से बेदखल नहीं होने देंगे। बैठक में सुंदर अग्रवाल, आशीष राव, संजय वर्मा, संजय जैन, संजय कपूर, वेद महावर, चमन रजत, विकास बावरिया, राजेश श्रीवास एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post