बरगी नगर मैं बैंक लिंकेज कार्यक्रम आयोजित
बरगी नगर/अक्षर सत्ता । भारतीय स्टेट बैंक शाखा बरगी नगर में शाखा प्रबंधक रवि रंजन एवं फील्ड ऑफिसर पूनम सिंह द्वारा स्वसहायता समूहों का लिंकेज कार्यक्रम रखा गया था। वित्तीय समावेश के तहत सरकार की कल्याणकारी योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत जबलपुर की ग्राम पंचायत हरदुली बरगी नगर और मनकेड़ी की महिलाएं स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक संपन्न हुई।
समूह का बैठक रजिस्टर, कैश बुक, रोकड़ आदि का संधारण बहुत ही अच्छा पाया गया, जैसे महिला निकेतन स्वयं सहायता समूह हरदुली मोहनिया बाई, लक्ष्मी बाई, जगदंबा स्वसहायता समूह प्रीति तिवारी और सरिता आदर्श स्वसहायता समूह देवी लश्करे, ललिता, कन्हैया स्वसहायता समूह विमल गोस्वामी, रीता झारिया संकल्प स्वसहायता समूह ज्योति सुनता, रक्षा स्वसहायता समूह मनकेड़ी सारिका, वंदना, दुर्गा स्वसहायता लक्ष्मी बाई, अनीता स्वसहायता समूहों के द्वारा किए गए कार्य को देखते हुए वित्तीय समावेश में सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत और आगे बढ़ाया जाएगा। बैंक के द्वारा हर संभव मदद जाएगी। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बबलू पटवा तथा स्थानीय सच्चा प्रयास एक अभियान समिति के समाजसेवी परवेज खान का विशेष सहयोग रहा।
إرسال تعليق