ब्रेन ट्रेन प्री स्कूल के बच्चों ने बड़े उत्साह से मनाया क्रिसमस


जबलपुर/अक्षर सत्ता। ब्रेन ट्रेन प्री स्कूल में सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से क्रिसमस डे मनाया। ब्रेन ट्रेन प्री स्कूल के संचालक सुगंध अग्रवाल ने बताया कि उनके स्कूल की टीचर्स ने क्रिसमस ट्री को शानदार रोशनी से सजाया गया। इसमें मिनी सैंटा, स्टार, गिफ्ट्स और लाइट्स भी लगाए गए।


ट्री डेकोरेट करके फोटो कॉर्नर भी तैयार किया गया। क्रिसमस डे को को अपने अंदाज में मनाने  के लिए बच्चों से लेकर टीचर्स ने भी खास तैयारी की। सभी बच्चे सेंटा ड्रेस में तैयार होकर आए।
सेंटा ने सभी बच्चों के हाथ में स्नोमैन का टैटू भी बनाया। सेंटा ने सभी बच्चों के साथ केक काटा और सभी बच्चों को गिफ्ट भी बांटे। सेंटा से गिफ्ट पाकर बच्चे खुश हो गए।

Post a Comment

أحدث أقدم