विकसित भारत संकल्प यात्रा : विधायक अशोक रोहाणी ने किया हितलाभों का वितरण


छोटा फुहारा और डिलाइट टॉकीज के पास आयोजित किये गये शिविर 
जबलपुर। केंद्र शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को जबलपुर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डिलाईट टॉकीज के पास तथा जबलपुर और उत्तर विधानसभा में छोटा फुहारा के पास शिविर लगाये गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत डिलाइट टॉकीज के समीप आयोजित शिविर में विधायक अशोक रोहाणी भी शामिल हुए।
उन्होंने शिविर में केंद्र शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तथा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराने आये नागरिकों से चर्चा कर उनके हालचाल जाने। श्री रोहाणी ने कई हितग्राहियों को केंद्र शासन की योजनाओं के लाभ का वितरण भी किया। 
श्री रोहाणी ने शिविर को सम्बोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनों को दी। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। इसी मकसद से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की पहल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 
श्री रोहाणी ने शिविर में बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्र के नागरिकों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज भी मौजूद थे ।
  •  प्रभात साहू ने किया प्रचार रथ का स्वागत
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत छोटा फुहारा में आयोजित शिविर में पूर्व महापौर प्रभात साहू ने यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ का स्वागत किया। दोनों स्थान पर आयोजित शिविरों में पार्षद वर्षा मनोज सेन, रंजना ठाकुर, श्याम कुमार कनौजिया, कृष्ण दास चौधरी, रजनी सुरेन्द्र साहू आदि मौजूद रहे। 
  • योजना के अलग-अलग स्टॉल
इन शिविरों में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा बैंकों से जुडी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये। शिविरों के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, आधार लिंकिंग, आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया। लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी सुनाये।
  • रविवार को भी दो स्थानों पर लगेंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रविवार 31 दिसम्बर को शहर में दो स्थानों हनुमानताल थाने के पास और संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत अध्यक्ष कार्यालय के पास शिविरों का आयोजन किया गया है। क्षेत्र के नागरिकों से इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया गया है ।

Post a Comment

और नया पुराने